Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की e-KYC की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। पहले यह प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 तक पूरी करनी थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। प्राकृतिक आपदाओं और कई जिलों में हुई दिक्कतों की कारण कई लाभार्थी महिलाएं समय पर e-KYC नहीं कर पाईं। इसके कारण सरकार ने यह फैसला लिया कि e-KYC की तारीख आगे बढ़ाई जाए। मंत्री अदिती एस तटकरे ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार ने महिलाओं की परेशानी को समझते हुए यह फैसला लिया है।
31 दिसंबर 2025 तक करानी है e-KYC
अब महिलाओं को e-KYC पूरा करने के लिए ज्यादा समय मिल गया है। नई अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है। यानी जिन महिलाओं ने अभी तक e-KYC नहीं किया है, वे बिना जल्दबाजी के इसे घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकती हैं।
e-KYC क्यों जरूरी है?
सरकार चाहती है कि योजना का पैसा सही महिला तक पहुंचे और बीच में कोई गड़बड़ी न हो। कई बार एक ही नाम से दो-दो आवेदन, गलत बैंक खाते या फर्जी एंट्री की शिकायतें आती थीं। इसी वजह से आधार के जरिए पहचान पक्की करना अनिवार्य किया गया है। सितंबर 2025 के आदेश में भी साफ कहा गया कि Aadhaar Act 2016 की धारा 7 के तहत किसी भी सरकारी लाभ के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी है। UIDAI ने महिला एवं बाल विकास विभाग को खुद e-KYC करने की अनुमति भी दे दी है, जिससे प्रक्रिया और आसान हो गई है।
घर बैठे Ladki Bahin Yojana का e-KYC ऐसे करें
अब महिलाएं बिना किसी दफ्तर गए, सिर्फ अपने मोबाइल या लैपटॉप से कुछ ही मिनटों में e-KYC पूरा कर सकती हैं।
1. वेबसाइट खोलें
सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल खोलें।
ladakibahin.maharashtra.gov.in
2️. e-KYC पर क्लिक करें
होमपेज पर बड़ा-सा e-KYC बटन दिखेगा—उसी पर क्लिक करें।
3️. आधार नंबर डालें
अपना आधार नंबर भरें।
कैप्चा डालें
Send OTP पर क्लिक करें
4️. सिस्टम बताएगा कि आपकी e-KYC पहले से पूरी है या नहीं।
अगर पहले से की हुई है - मैसेज आएगा: e-KYC already completed
अगर आपका आधार सूची में नहीं है - मैसेज आएगा -Aadhaar number is not in the eligible list
5️. OTP दर्ज करें
मोबाइल पर आया OTP डालें और सबमिट करें।
6️. अब पति या पिता का आधार नंबर भरना होगा
उनका आधार नंबर डालें
कैप्चा भरें
OTP भेजें और उसे दर्ज करके सबमिट करें
7️. आखिरी चरण - दो घोषणाएं चुनें
यहां आपको सिर्फ दो बातें कन्फर्म करनी हैं।
परिवार में कोई सरकारी नौकरी या पेंशन पाने वाला सदस्य नहीं है
परिवार में सिर्फ 1 विवाहित और 1 अविवाहित महिला ही इस योजना का लाभ ले रही है
इसके बाद अपनी जाति श्रेणी चुनें और सबमिट कर दें।
8️. e-KYC हो गया पूरा
सबमिट करते ही स्क्रीन पर मैसेज आएगा।
Success – Your e-KYC verification has been successfully completed.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।