Credit Cards

बड़ी खबर! अब प्राइवेट सेक्टर बैंक में खोल सकते हैं महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट खाता, जानिए बैंकों की लिस्ट

MSSC Account: सरकार ने छोटी बचत योजनाओं का दायरा बढ़ा दिया है। अब अन्य छोटी बचत योजनाओं की तरह महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट कुछ तय किये प्राइवेट सेक्टर बैंक से लिए जा सकते हैं। यानी, इन बैंकों में आप महिला सम्मान खाता खोल सकते हैं

अपडेटेड Jun 28, 2023 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
इन 4 प्राइवेट सेक्टर बैंकों में खोल सकते हैं महिला सम्मान अकाउंट।

MSSC Account: सरकार ने छोटी बचत योजनाओं का दायरा बढ़ा दिया है। अब अन्य छोटी बचत योजनाओं की तरह महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट कुछ तय किये प्राइवेट सेक्टर बैंक से लिए जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय के नोटफिकेशन के मुताबिक छोटी बचत योजनाओं की तरह महिला सम्मान बचत पत्र में निवेश की सर्विस पब्लिक सेक्टर बैंक की तरह कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक जैसे आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और आईडीबीआई बैंक से भी लिए जा सकते हैं। अभी प्राइवेट सेक्टर बैंक में पीपीएफ, एसएसवाई जैसी छोटी बचत योजना से जुड़े अकाउंट खोले जा सकते हैं।

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने बैंकों को निर्देश दिया है कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के अकाउंट और ऑपरेशन के लिए बैंक के पास सॉफ्टवेयर होना चाहिए। इसमें बैंकों को यह भी देखना होगा कि सॉफ्टवेयर में हर योजना के लिए एक खास फंक्शन हो। बैंक सभी योजनाओं को ऑनलाइन मोड में और सभी कोर बैंकिंग सर्विस के समाधान वाली ब्रांच में ऑपरेट कर सकते हैं।


महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 (MSCC) क्या है?

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की घोषणा 2023-24 के बजट में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए लाई गई थी और इसे लड़कियों सहित महिलाओं के फाइनेंशियल स्तर पर और बेहतर करने के लिए लाया गया।

न्यूनतम और अधिकतम निवेश

MSSC में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये और 100 के मल्टीपल में होता है। इसकी अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपये प्रति अकाउंट है। अगर पहले से अकाउंट है दूसरा अकाउंट खोलना चाहते हैं तो कम से कम 3 महीने का गैप होना चाहिए। अकाउंट खोलने के 1 साल बाद 40 फीसदी पैसा निकाला जा सकता है।

इतना मिलता है ब्याज

इस योजना पर सालाना 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है, जो अकाउंट में हर तिमाही अकाउंट में आता है। ब्याज और पूरा मूल मैच्योरिटी पर मिलता है।

2 लाख रुपये के निवेश से 2 साल में होगी इनकी इनकम

यदि आप 2 साल के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। ये एफडी की तरह ही काम करता है।

Share Markets: सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद, निवेशकों की एक दिन में ₹2.09 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।