Credit Cards

Maiya Samman Yojana: आज अकाउंट में आएंगे मैया सम्मान योजना के 5000 रुपये, महिलाएं ऐसे चेक कर पाएंगी स्टेटस

Maiya Samman Yojana: आज महिलाओं के बैंक अकाउंट में 5,000 रुपये आएंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार 6 जनवरी को 'मैया सम्मान योजना' के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के खातों में ₹5,000 ट्रांसफर करेंगे

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 12:05 PM
Story continues below Advertisement
Maiya Samman Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार 6 जनवरी को 'मैया सम्मान योजना' के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के खातों में ₹5,000 ट्रांसफर करेंगे।

Maiya Samman Yojana: आज महिलाओं के बैंक अकाउंट में 5,000 रुपये आएंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार 6 जनवरी को 'मैया सम्मान योजना' के तहत 56 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के खातों में ₹5,000 ट्रांसफर करेंगे। यह पैसा दिसंबर और जनवरी महीने के लिए ₹2,500 की दो किश्तों को कवर करती है।

नामकुम में होगा प्रोग्राम

यह प्रोग्राम रांची के नामकुम में आयोजित होगा। जहां 3 लाख से अधिक लाभार्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजनत्री ने की है।


योजना में हुए बदलाव

अगस्त 2023 में शुरू हुई इस योजना के तहत पहले 18 से 50 साल की महिलाओं को 1,000 रुपये मंथली सहायता दी जाती थी। लेकिन दिसंबर 2023 से राज्य सरकार ने इस सहायता को बढ़ाकर 2,500 रुपये मंथली किया जाएगा। कुछ लाभार्थियों को दिसंबर की किश्त पहले ही मिल चुकी है, जबकि बाकी को दिसंबर और जनवरी दोनों महीने की पैसा सोमवार को दिया जाना है।

पेमेंट स्टेटस की जांच कैसे करें?

लाभार्थी ऑनलाइन अपनी पेमेंट स्टेटस को देख सकते हैं।

मैया सम्मान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।

लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

स्टेटस चेक पर क्लिक करें।

लाभार्थी नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।

रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से वैरिफाई करें। पेमेंट की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।

योजना

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना झारखंड में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह योजना झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थिति को मजबूत करने में भी मददगार साबित हो रही है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और राज्य में आर्थिक सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मार्केट रेट से कम दाम पर खरीदना है घर? Baanknet पर मिल जाएगी सभी बैंकों की नीलाम हो रही प्रॉपर्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।