'Baanknet' Property e-Auction Portal: क्या आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? ऐसा घर जो मार्केट रेट से कम दाम पर मिल जाए? आपके लिए अच्छी खबर है। आपको सभी बैंकों की नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी एक ही जगह मिल जाएगी। कई बार ये आपको मार्केट से कम दाम पर निलामी में मिल जाती है। केंद्र सरकार ने हाल ही में ई-नीलामी पोर्टल 'बैंकनेट' (Baanknet) का नया वर्जन लॉन्च किया है। ये पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) के नीलामी के लिए रखी गई संपत्तियों की जानकारी को एकीकृत करता है। यानी, 'बैंकनेट' पर सभी सरकारी बैंकों की नीलाम की जाने वाली प्रॉपर्टी को एक ही प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। यह पोर्टल हाल में ही वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने लॉन्च किया है।
बैंकनेट: नीलामी की प्रॉपर्टी के बारे में जानने में करेगा मदद
सरकार के अनुसार यह पोर्टल PSB की नीलामी के लिए लिस्ट की गई संपत्ति की जानकारी को एक जगह दिखाएगा। अब आपको अलग-अलग बैंकों की साइट पर जाकर प्रॉपर्टी को सर्च नहीं करना पड़ेगा। ये सभी प्रॉपर्टी को एक प्लेटफॉर्म पर दिखाएगा। इसमें रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी जैसे फ्लैट्स, इंडिपेंडेंट हाउस और ओपन प्लॉट्स शामिल हैं। इसके अलावा, कमर्शियल प्रॉपर्टी जैसे इंडस्ट्रियल लैंड, बिल्डिंग्स, दुकानें, गाड़ी, मशीनरी और एग्रीकल्चर लैंड और गैर-एग्रीकल्चल लैंड भी लिस्ट होगी।
यह पोर्टल न केवल संपत्तियों की जानकारी देता है, बल्कि ई-नीलामी प्रोसे को भी आसान बनाता है। इससे खरीदारों और निवेशकों को देशभर में मौजूद प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए पहचान करने में मदद करेगा। लॉन्च के दौरान नागराजू ने कहा था कि यह पोर्टल न केवल पीएसबी की रिकवरी प्रोसेस में मदद करेगा, बल्कि उनके बैलेंस शीट को भी सुधारने में सहायक होगा। इसके अलावा, यह आम लोगों और कारोबारियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराने में भी मदद करेगा। यह पोर्टल संकटग्रस्त संपत्तियों का सही पैसा लेन और निवेशकों के विश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा।
सिंगल प्लेटफॉर्म: ई-नीलामी का पूरा प्रोसेस - प्री-नीलामी, नीलामी और पोस्ट-नीलामी - को एक ही पोर्टल पर समेटा गया है।
इंटीग्रेटेड पेमेंट और केवाईसी: सेल्फ-ऑपरेटिंग पेमेंट गेटवे और केवाईसी टूल्स की सर्विस।
माइक्रोसर्विस आर्किटेक्चर: थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशन के लिए ओपन API।
डैशबोर्ड और रिपोर्टिंग: ‘स्पेंड एनालिटिक्स’ और विभिन्न 'एमआईएस रिपोर्ट्स' जैसी मिलेगी सर्विस।
हेल्पडेस्क और कॉल सेंटर: ग्राहकों के लिए कॉलबैक रिक्वेस्ट की सुविधा।
बैंकनेट पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए, खरीदारों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और जरूरी जानकारी देनी होगी। संपत्तियों की जानकारी खोजने के लिए यूजर्स को होमपेज पर 'प्रॉपर्टी' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पोर्टल पर अब तक 1,22,500 से अधिक प्रॉपर्टी नीलामी के लिए जोड़ी जा चुकी हैं। यह पोर्टल पीएसबी की रिकवरी में तेजी लाने और संपत्ति नीलामी को अधिक आसान बनाने के मकसद से लॉन्च की गई है।