Mock Drill Today: भारत सरकार ने आज 7 मई को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित करने का ऐलान किया है। इस मॉक ड्रिल का मकसद नागरिकों को एयर-रेड सायरन की पहचान, सुरक्षित निकालना यानी इवैक्युएशन प्रोसेस और अन्य इमरजेंसी वाले तरीकों के प्रति जागरूक करना है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह अभ्यास सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।
हाल ही में देशभर में सैन्य ऑपरेशन 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत के बाद लोगों के बीच इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी कि मॉक ड्रिल के कारण क्या बैंक और बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बुधवार 7 मई को देशभर में सभी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। मॉक ड्रिल आज शाम 4 बजे के बाद कई राज्यों में आयोजित की जाएगी, लेकिन इसका बैंकिंग सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्राहक अपने बैंकिंग ट्रांजेक्शन और कामकाज कर सकते हैं।
मई 2025 में बैंक छुट्टियां
इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रीय अवकाश, राज्य की छुट्टियां, सभी रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार शामिल हैं।
1 मई (गुरुवार) - मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस: मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर, कोलकाता आदि शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती: कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल, जम्मू, शिमला समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई (शुक्रवार) – राज्य दिवस: गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद।
26 मई (सोमवार) – काज़ी नजरुल इस्लाम की जयंती: अगरतला में बैंक बंद।
29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती: शिमला में बैंक अवकाश।
साथ ही, हर रविवार (4, 11, 18, 25 मई) और दूसरा व चौथा शनिवार (10 और 24 मई) को भी बैंक बंद रहेंगे।
देशभर में आज मॉक ड्रिल के बावजूद बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से मिलेंगी। नागरिकों को किसी भी बैंक संबंधित ट्रांजेक्शन में कोई परेशानी नहीं होगी। मॉक ड्रिल केवल सुरक्षा अभ्यास है, इसका दैनिक जीवन की जरूरी सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।