Government Employees: सरकारी कर्मचारियो के लिए मोदी सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब सरकारी कर्मचारी इस एक काम के लिए 30 दिन की छुट्टी ले सकते हैं। अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल को लेकर फिक्रमंद हैं। सरकार ने अब बड़ी राहत दी है। अपने माता-पिता की देखभाल के लिए आप 30 दिन की छुट्टी ले सकते हैं।
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में जानकारी दी कि केंद्र सरकार के कर्मचारी 30 दिन का अर्जित अवकाश (Earned Leave) ले सकते हैं, जिसमें वह अपने बुढ़े वृद्ध माता-पिता की देखभाल जैसे अन्य कई पर्सनल काम निपटा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा (अवकाश) नियम, 1972 के तहत एक कर्मचारी को हर साल 30 दिन का अर्जित अवकाश, 20 दिन का अर्ध वेतन अवकाश (Half Pay Leave), 8 दिन की आकस्मिक छुट्टी (Casual Leave) और 2 दिन का Restricted हॉलिडे मिलता है। इन सभी छुट्टियों को निजी कारणों के लिए लिया जा सकता है।
डॉ सिंह से पूछा गया था कि क्या केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बुजुर्ग माता-पिता की सेवा के लिए किसी विशेष छुट्टी की सुविधा देती है? इस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी अलग स्पेशल लीव की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो छुट्टियां पहले से मिलती हैं, वे इस जरूरत को पूरा कर सकती हैं।
इसी दौरान, एक और सवाल के जवाब में डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत तीन प्रकार के छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (Small Modular Reactors - SMR) विकसित कर रहा है। इन रिएक्टरों में से एक खास रिएक्टर हाइड्रोजन उत्पादन के लिए होगा। ये तकनीक भविष्य में ऊर्जा संकट से निपटने में बेहद कारगर हो सकती है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।