अब सिंगापुर से भारत पैसे भेजना हुआ आसान, UPI-पेनाउ नेटवर्क से जुड़े 13 नए बैंक

भारत में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। खासकर उन परिवारों के लिए जिनका कोई सदस्य सिंगापुर में काम करता है। अब भारत और सिंगापुर के बीच पैसे भेजना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 7:33 PM
Story continues below Advertisement
भारत में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है।

भारत में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। खासकर उन परिवारों के लिए जिनका कोई सदस्य सिंगापुर में काम करता है। अब भारत और सिंगापुर के बीच पैसे भेजना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने यूपीआई-पेनाउ (UPI-PayNow) रेमिटेंस नेटवर्क से 13 और बैंकों को जोड़ दिया है। यह सुविधा कल 17 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी।

अब तक इस नेटवर्क में एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और डीबीएस बैंक जैसे कुछ ही बैंक शामिल थे। लेकिन अब इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूको बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, और इंडसइंड बैंक जैसे 13 नाम और जुड़ गए हैं।

इस विस्तार के बाद अब 19 बैंक इस रेमिटेंस नेटवर्क का हिस्सा बन चुके हैं। इससे प्रवासी भारतीयों को सिंगापुर से भारत और भारत से सिंगापुर फंड ट्रांसफर करना कहीं आसान हो जाएगा।


यूपीआई-पेनाउ सेवा की शुरुआत भारत के RBI और सिंगापुर की मॉनिटरी अथॉरिटी की ज्वाइंट पहल थी। इसका मकसद दोनों देशों के नागरिकों को सुरक्षित, तेज और किफायती तरीके से ट्रांजैक्शन की सुविधा देना है। अब भारतीय परिवार अपने रिश्तेदारों से पैसे सीधे इन बैंकों में पा सकेंगे, जबकि भारत से सिंगापुर फंड ट्रांसफर की सुविधा भी केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, करूर वैश्य बैंक, और SBI जैसे बैंकों के माध्यम से उपलब्ध होगी। यह कदम दोनों देशों के बीच डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा और प्रवासी भारतीयों के लिए वित्तीय ट्रांजैक्शन को कहीं अधिक सरल बना देगा।

Income Tax Return: क्या आपने म्यूचुअल फंड्स से हुए प्रॉफिट का कैलकुलेशन किया है, जानिए क्या हैं टैक्स के नियम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।