गर्मियों के मौसम में पहाड़ी हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भारी तादाद में भीड़ देखने को मिलती है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मैदानी इलाकों में रहने वाले कई सारे लोग अपनी छुट्टियों को इंजॉय करने के लिए पहाड़ी हिल स्टेशनों की सैर पर निकल जाते हैं। जिस वजह से इन जगहों पर कई बार गाड़ियों का लंबा जाम भी देखने को मिलता है। अब इस समस्या से निजात के मद्देनजर 'पहाड़ों की रानी' के नाम से फेमस मसूरी प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां पर प्रशासन ने लोगों के लिए कुछ नियम तय कर दिए हैं। ताकी जाम से निजात मिल सके।
क्या प्लान बनाया है एडमिनिस्ट्रेशन ने
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मसूरी प्रशासन ने इलाके में पीआरडी और होमगार्डों को तैनात कर दिया है। ये मसूरी की सड़कों और चौराहों पर यातायात की व्यवस्था को देखेंगे, ताकि यातायात की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही मसूरी में वाहनों को खड़ा करने के सही इंतजाम के मद्देनजर मल्टी लेवल पार्किंग का काम भी जारी है। इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा अब अगर मसूरी की सड़कों पर किनारे कोई गाड़ी खड़ी पाई जाती है तो उसके मालिक पर जुर्माना भी लगया जाएगा। सड़क के किनारे अब कोई भी गाड़ी खड़ी करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। साथ ही मसूरी के फेमस माल रोड पर शाम को 5 बजे से रात के दस बजे के बीच किसी भी तरह की गाड़ियों की इंट्री नहीं होगी। नो पार्किंग रूल को भी सख्ती से अप्लाई किया जाएगा। इन बताई गई टाइमिंग के दौरान अगर कोई भी माल रोड पर घूमता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक नियमों का होगा सख्ती से पालन
साथ ही मसूरी के लंढौर बाजार में ज्यादा गाड़ियों की तादाद होन पर उनको टिहरी बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। अगर कोई भी नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करता हुआ पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने एक अलग से टीम का गठन किया है। ऐसे में अगर आप भी मसूरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी इन नियमों को ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी है।