आप इक्विटी में पहली बार निवेश कर रहे हैं तो लार्जकैप फंड आपके लिए ठीक रहेगा। MC30 आपको तीन लार्जकैप फंड्स के बारे में बता रहा है। पहले MC30 के बारे में जान लेना जरूरी है। यह सैकड़ों म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में से चुनी गईं बेस्ट 30 स्कीमों की लिस्ट है। इसका मकसद निवेशकों को ऐसी 30 स्कीमों का विकल्प देना है, जिसमें से वे अपनी जरूरत के हिसाब से सही स्कीम का चुनाव कर सकते हैं। आपके पोर्टफोलियो में हर तरह की स्कीमों को मिलाकर सिर्फ 7-12 स्कीमें होनी चाहिए।
लार्जकैप स्कीम में निवेश के फायदे
लार्जकैप स्कीमों में इक्विटी की दूसरी कैटेगरी की स्कीमों के मुकाबले रिस्क कम होता है। सेबी के नियम के मुताबिक, एक्टिवली मैनेज्ड लार्ज कैप फंड को अपने एसेट का कम से कम 80 फीसदी टॉप 100 कंपनियों के स्टॉक्स में करना जरूरी है। लार्जकैप फंडों के रिटर्न में स्टैबिलिटी होती है, क्योंकि ये ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं, जिनकी कमाई और रेवेन्यू का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड होता है। मिडकैप और स्मॉलकैप फंडों के मुकाबले इनके एनएवी में उतारचढ़ाव कम दिखता है।
MC30 ऐसी 3 स्कीमों के बारे में बता रहा है, जो Nifty50 या Nifty100 इंडेक्स को बतौर बेंचमार्क फॉलो करती हैं। तीनों एक्टिविली मैनेज्ड लार्जकैप स्कीम हैं। ACEMF के डेटा के मुताबिक, 2023 में 66 फीसदी एक्टिव लार्जकैप फंडों का रिटर्न उनके बेंचमार्क के मुकाबले ज्यादा रहा। इसमें मार्केट में आई तेजी का बड़ा हाथ है।
आइए एक्टिवली मैनेज्ड लार्जकैप फंडों के बारे में जानते हैं:
यह स्कीम सितंबर 1996 में लॉन्च हुई थी। HDFC Top 100 Fund इंडस्ट्री की सबसे पुरानी स्कीमों में से एक है। पहले इसका नाम HDFC Top 200 था। HT100 ने एसेट साइज और रिटर्न दोनों लिहाज से अच्छा प्रदर्शन किया है। यह लार्जकैप कैटेगरी में पांचवां सबसे बड़ा फंड है। दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने मार्केट के कई उतारचढ़ाव के बीच इस फंड का प्रबंधन किया था। उन्होंने 2004 से 2022 तक करीब 18 साल इस फंड को मैनेज किया। उनके एचडीएफसी म्यूचुअल फंड से इस्तीफा देने के बाद राहुल बैजल इस फंडो मैनेज कर रहे हैं। बैजल के आने के बाद इस स्कीम ने हेल्थकेयर, प्राइवेट सेक्टर बैंक में निवेश बढ़ाया है, जबकि एनर्जी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और आईटी सेक्टर में निवेश घटाया है।
Mirae Asset Large Cap Fund
इस स्कीम ने 2023 में अपने 15 साल पूरे किए हैं। लॉन्च का बाद से इसका कंपाउंडेड एनुअल रिटर्न 15 फीसदी रहा है। गौरव मिश्रा और गौरव खंडेलवाल मिलकर इस फंड का प्रबंधन करते हैं। पिछले 15-18 साल में इस फंड का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। फरवरी 2024 में इस फंड के पोर्टफोलियो में करीब 66 कंपनियों के स्टॉक्स शामिल थे। इस फंड ने अपना करीब 15-16 फीसदी पैसा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में लगाया है। इससे इसे ज्यादा रिटर्न देने में मदद मिली है। यह इस कैटेगरी के तीन सबसे बड़े फंडों में से एक है।
यह भी पढ़ें: पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं? जानिए ITR-1 Sahaj फॉर्म के इस्तेमाल में किन बातों का रखना है ध्यान
Canara Robeco Bluechip Equity Fund
इस फंड का रिटर्न औसत से ज्यादा रहा है। श्रीदत्त भंडवालदार 2016 से इस फंड का प्रबंधन कर रहे हैं। पिछले 15 महीनों में इस फंड का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है। भंडबालदर ने कहा, "ग्रोथ और क्वालिटी पर थोड़ा ज्यादा फोकस है। पीएसयू, एनबीएफसी और स्मॉलकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन छोटी अवधि में बहुत अच्छा रहा है।" इस फंड का लंबी अवधि का प्रदर्शन अच्छा है। इसका पांच साल का एवरेज रोलिंग रिटर्न 13 फीसदी रहा है।