Get App

इस म्यूचुअल फंड ने 10000 रुपये SIP को 25 साल में 2.65 करोड़ बना दिया

कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड ऐसा फंड है, जो इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करता है। ऐसे फंड को हाइब्रिड फंड कहते हैं। इन फंडों में निवेश में रिस्क अपेक्षाकृत कम होता है। शेयर बाजार में तेज गिरावट आने पर भी इनकी एनएवी ज्यादा नहीं गिरती है, क्योंकि इनका निवेश बॉन्ड्स जैसी सिक्योरिटीज में भी होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 2:49 PM
इस म्यूचुअल फंड ने 10000 रुपये SIP को 25 साल में 2.65 करोड़ बना दिया
अगर आपने इस स्कीम की शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 25 नवंबर, 2024 को आपका पैसा बढ़कर 31 लाख रुपये हो गया होता।

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले म्यूचुअल फंडों में कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड शामिल है। इस फंड ने 25 साल पूरे किए हैं। अगर आपने इस स्कीम की शुरुआत से हर महीने 10,000 रुपये का निवेश अब तक किया होता तो आपके पास आज 2.65 लाख करोड़ रुपये होते। अगर आपने इस स्कीम की शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 25 नवंबर, 2024 को आपका पैसा बढ़कर 31 लाख रुपये हो गया होता।

हर टाइम-फ्रेम में शानदार रिटर्न

कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड (Kotak Equity Hybrid Fund) का मैनेजमेंट फंड मैनेजर अतुल भोले करते हैं। वह बॉटम-अप स्टॉक पिकिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करते हैं।  शुरुआत से लेकर अब तक इसका CAGR 14.7 फीसदी रहा है। इस फंड ने करीब हर टाइम-फ्रेम में अपने बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिया है। इनमें तीन साल, पांच साल, 10 साल, 15 साल और 25 साल शामिल है।

अभी 75% निवेश इक्विटी में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें