सिर्फ 3.6 लाख रुपये का निवेश बना 2.1 करोड़ रुपये, जानिए करोड़पति बनाने वाले ऐसे 8 फंडों के बारे में
म्यूचुअल फंड मार्केट में आज ऐसे 14 स्कीमों हैं, जो 30 साल पुरानी हैं। इनमें से कई स्कीमों ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। आपने अगर 1994 में इनमें हर महीने सिर्फ 1,000 रुपये का निवेश शुरू किया होता तो आज आप करोड़पति हो गए होते
इंडिया में पहली बार 1993 में फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने सिप की शुरुआत की थी।
म्यूचुअल फंडों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह इनका शानदार रिटर्न है। खासकर सिप ने आम निवेशकों को छोटे अमाउंट से निवेश करने की बहुत बड़ी सुविधा दे दी है। इंडिया में पहली बार 1993 में फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने सिप की शुरुआत की थी। पहले इस फंड हाउस का नाम कोठारी पायोनियर था। पिछले 30 साल में म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Franklin India Prima Fund
पहले इस फंड का नाम कोठारी पायोनियर प्राइमा था। यह फंड 1 दिसंबर, 1993 को लॉन्च हुआ था। इस मिडकैप फंड का AUM 12,529 करोड़ रुपये है। इसके SIP ने 30 साल में 21.4 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 2.1 करोड़ रुपये हो गया होता।
Franklin India Flexicap Fund
इस फंड की शुरुआत 29 सितंबर, 1994 को हुई थी। यह फ्लेक्सीकैप फंड है, जिसका AUM 17,417 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 20.5 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।
SBI Long-Term Equity Fund
पहले इस फंड का नाम एसबीआई मैग्नम टैक्सगेन और मैग्नम टैक्सगेन स्कीम 1993 था। इस फंड की शुरुआत 31 मार्च, 1993 को हुई थी। यह टैक्स फंड है, जिसका AUM 27,517 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.37 करोड़ रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 19.3 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।
Franking India Bluechip Fund
पहले इस फंड का नाम कोठारी पायोनियर ब्लूचिप था। इस फंड की शुरुआत 1 दिसंबर, 1993 को हुई थी। यह लार्जकैप फंड है, जिसका AUM 8,257 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.2 करोड़ रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 18.6 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।
ICICI Prudential Multicap Fund
पहले इस फंड का नाम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टॉप 200 और प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई पावर फंड था। इस फंड की शुरुआत 1 अक्टूबर, 1994 को हुई थी। यह मल्टीकैप फंड है, जिसका AUM 13,921 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 18.1 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।
HDFC Capital Builder Value Fund
पहले इस फंड का नाम एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर और ज्यूरिक इंडिया कैपिटल बिल्डर था। इस फंड की शुरुआत 1 फरवरी, 1994 को हुई थी। यह वैल्यू फंड है, जिसका AUM 7,608 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.06 करोड़ रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 18 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।
SBI Large & Midcap Fund
पहले इस फंड का नाम एसबीआई मैग्नम मल्टीप्लायर प्लस था। इस फंड की शुरुआत 28 फरवरी, 1993 को हुई थी। यह लार्ज एंड मिडकैप फंड है, जिसका AUM 27,382 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 93 लाख रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 17.4 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें:ULIP खरीदना अच्छा या बुरा सौदा? Zerodha CEO नितिन कामत की क्या है राय
Canara Robeco ELSS Tax Saver
पहले इस फंड का नाम कैन इक्विटी टैक्ससेवर था। इस फंड की शुरुआत 31 मार्च, 1993 को हुई थी। यह टैक्स फंड है, जिसका AUM 8,876 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 73.4 लाख रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 16.2 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।