Credit Cards

ये NBFC एफडी पर दे रहे हैं 8% का ब्याज, यहां है कमाई का बड़ा ऑप्शन

FD Rates: ज्यादातर NBFC बैंकों से ज्यादा ब्याज एफडी पर ऑफर करते हैं। NBFC की एफडी में निवेश करने से पहले क्रेडिट रेटिंग जरूर चेक कर लें। एनबीएफसी अपनी एफडी पर 7% से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। चेक करें इंटरेस्ट रेट..

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 3:39 PM
Story continues below Advertisement
एनबीएफसी एफडी पर 8% से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

Fixed Deposit में निवेश करने से पहले निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वह सभी वित्तीय संस्थानों में निवेश करने से पहले उनका बैकग्राउंड जरूर चेक कर लें। आप सभी वित्तीय संस्थानो का दिया जाने वाले ब्याज दरों की तुलना जरूर चेक कर लें। ताकि, आप अधिकतम रिटर्न कमा सकें। आपको बता दें कि ज्यादातर NBFC बैंकों से ज्यादा ब्याज एफडी पर ऑफर करते हैं। NBFC की एफडी में निवेश करने से पहले क्रेडिट रेटिंग जरूर चेक कर लें। एनबीएफसी एफडी पर 8% से अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv): बजाज फिनसर्व 12 से 14 महीने की पीरियड के पीरियड की एफडी पर 7.4 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 15-23 महीने की एफडी पर यह बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो गई है। 24 महीने की एफडी वाले लोन के लिए ब्याज दर 7.55 फीसदी है। 25-35 महीने के पर 7.35 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 36 से 60 महीने के बीच की एफडी के लिए ब्याज दर 8.05 प्रतिशत है।

मुथूट फिनकॉर्प (Muthoot Fincorp): मुथूट कैपिटल एक साल की एफडी पर 7.45 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 1-2 साल के बीच हो तो ब्याज दर 8 फीसदी और 2-3 साल की एफडी के लिए ब्याज दर 8.5 फीसदी होती है। 4 साल की एफडी पर एनबीएफसी 7.4 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 5 साल पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।


श्रीराम फाइनेंस (SriRam Finance): श्रीराम फाइनेंस सालाना 7.8 से 8.6 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। 12 महीने की एफडी पर ब्याज दर 7.8 प्रतिशत है। 18 महीने पर 7.95 प्रतिशत हो जाती है। 24 महीने होने पर यह बढ़कर 8.10 प्रतिशत हो जाता है। 30 महीने होने पर ब्याज दर 8.30 फीसदी है। 50 या 60 महीने के लिए एफडी बुक करने पर अधिकतम 8.60 का ब्याज मिल रहा है।

महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra Finance): महिंद्रा फाइनेंस 7.75 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। 15 महीने होने पर ब्याज दर 7.75 फीसदी है। 30 महीने पर 7.90 प्रतिशत और 42 महीने की एफडी पर 8.05 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। एनबीएफसी को क्रिसिल AAA की रेटिंग दी है।

NBFC इंटरेस्ट रेट (%)
बजाज फिनसर्व 7.4 - 8.05
मुथूट फिनकॉर्प 7.45 - 8.5
श्रीराम फाइनेंस 7.8 - 8.6
महिंद्रा फाइनेंस 7.75 - 8.05

(सोर्स - कंपनी वेबसाइट)

फ्री-लुक पीरियड बढ़ाने की तैयारी में IRDAI, बीमा पॉलिसी कैंसिल कराने के लिए मिल सकते हैं 30 दिन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।