एनसीडी (NCD) की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसका रिटर्न अच्छा है और पैसा भी डूबने का डर नहीं होता। लेकिन, इसके लिए आपको अच्छी कंपनियों के एनसीडी में निवेश करना होगा। कई कंपनियां निवेशकों को लुभाने के लिए हाई इंटरेस्ट रेट वाले एनसीडी पेश कर रही हैं। ऐसे इश्यू का साइज अपेक्षाकृत छोटा होता है। संस्थागत निवेशक भी इनमें अच्छी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2023 का अपना दूसरा एनसीडी पेश किया। यह लंबी अवधि का एनसीडी है। इसका इंटरेस्ट रेट 10.45 फीसदी सालाना है।