Get App

NCD में निवेश करने जा रहे हैं? इनवेस्टमेंट से पहले ये बातें जान लीजिए तो फायदे में रहेंगे

कई कंपनियां निवेशकों को लुभाने के लिए हाई इंटरेस्ट रेट वाले एनसीडी पेश कर रही हैं। ऐसे इश्यू का साइज अपेक्षाकृत छोटा होता है। संस्थागत निवेशक भी इनमें अच्छी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2023 का अपना दूसरा एनसीडी पेश किया। यह लंबी अवधि का एनसीडी है। इसका इंटरेस्ट रेट 10.45 फीसदी सालाना है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 08, 2023 पर 6:27 PM
NCD में निवेश करने जा रहे हैं? इनवेस्टमेंट से पहले ये बातें जान लीजिए तो फायदे में रहेंगे
इस हफ्ते की शुरुआत में एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2023 का अपना दूसरा एनसीडी पेश किया। यह लंबी अवधि का एनसीडी है। इसका इंटरेस्ट रेट 10.45 फीसदी सालाना है।

एनसीडी (NCD) की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसका रिटर्न अच्छा है और पैसा भी डूबने का डर नहीं होता। लेकिन, इसके लिए आपको अच्छी कंपनियों के एनसीडी में निवेश करना होगा। कई कंपनियां निवेशकों को लुभाने के लिए हाई इंटरेस्ट रेट वाले एनसीडी पेश कर रही हैं। ऐसे इश्यू का साइज अपेक्षाकृत छोटा होता है। संस्थागत निवेशक भी इनमें अच्छी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2023 का अपना दूसरा एनसीडी पेश किया। यह लंबी अवधि का एनसीडी है। इसका इंटरेस्ट रेट 10.45 फीसदी सालाना है।

IIFL Finance ने पिछले महीने एनसीडी इश्यू पेश किया था। इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल था। इसका इंटरेस्ट रेट सालाना 9 फीसदी तक है। लेकिन, रिटर्न या इंटरेस्ट रेट एनसीडी का सिर्फ एक पहलू है। अगर आप एनसीडी इश्यू में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : NIFTY 500 के 76 फीसदी स्टॉक्स अपने ऑल-टाइम हाई से दूर, इनमें कई दिग्गज कंपनियों के शेयर भी हैं शामिल

निवेश करना कितना सुरक्षित?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें