1 नवंबर से लागू होंगे नए बदलाव, SBI कार्ड चार्ज, बैंक नॉमिनी, UPS और लाइफ सर्टिफिकेट के नए नियम

New Financial Rules from 1 November 2025: 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम ग्राहकों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
New Financial Rules from 1 November 2025: 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

New Financial Rules from 1 November 2025: 1 नवंबर 2025 से बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम ग्राहकों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा। इनमें बैंक नॉमिनेशन से लेकर SBI कार्ड चार्ज और पेंशन से जुड़ी अंतिम तिथियां शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।

1. बैंक खातों में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी

1 नवंबर से बैंक खाताधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब एक खाते में 4 तक नॉमिनी जोड़ सकते हैं। अब तक सिर्फ एक ही नॉमिनी जोड़ने की सुविधा मिलती थी लेकिन अब चार लोग जोड़ सकते हैं। नए नियमों के अनुसार ग्राहक चाहें तो सभी नॉमिनियों को एक साथ या क्रमवार तरीके से जोड़ सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि किसी अनहोनी की स्थिति में दावों का प्रोसेस आसान हो जाएगा। हालांकि, बैंक लॉकर के लिए क्रमवार नॉमिनेशन की ही अनुमति होगी। यानी यदि पहला नॉमिनी उपलब्ध नहीं है, तो दूसरा नॉमिनी उसका स्थान लेगा। इससे किसी भी विवाद या देरी की संभावना कम हो जाएगी।


2. SBI कार्ड पर 1% चार्ज – एजुकेशन पेमेंट पर असर

देश के सबसे बड़े बैंकिंग समूह SBI कार्ड ने अपने चार्जेस में बदलाव किया है। 1 नवंबर से, अगर आप CRED, Cheq या MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म से किसी एजुकेशन पेमेंट का पेमेंट करते हैं, तो उस पर 1% शुल्क लगेगा। लेकिन अगर पेमेंट सीधे स्कूल या कॉलेज की वेबसाइट या उनके POS मशीन से किया जाता है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। इसके अलावा 1,000 रुपये से अधिक के वॉलेट टॉप-अप पर भी 1% चार्ज लगाया जाएगा, जो कुछ चुनिंदा ट्रेडर्स केटेगरी पर लागू होगा।

3. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने की आखिरी तारीख को 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। पहले यह लिमिट 30 सितंबर थी।

4. पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate)

हर साल की तरह, केंद्रीय और राज्य सरकार के पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan) जमा करना होगा। यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन (डिजिटल) या बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर जमा किया जा सकता है। इसे समय पर जमा करने से पेंशन का पेमेंट बिना रुकावट जारी रहता है। 80 साल या उससे अधिक उम्र वाले पेंशनर्स को यह सुविधा पहले ही 1 अक्टूबर से दी गई है।

Swiggy Q2 Results: घाटा बढ़ा, रेवेन्यू में 54% की तेजी; ₹10000 करोड़ जुटाने का

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।