यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अक्टूबर से बदल रहा ट्रेन टिकट बुकिंग का ये नियम, यहां जानें पूरी डिटेल

Train Ticket Booking: 1 अक्टूबर 2025 से इंडियन रेलवे में नया नियम लागू होने जा रहा है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को आदेश जारी कर जानकारी दी कि, एक अक्टूबर से ऐसे नॉन तत्काल यानी जनरल यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने में प्राथमिकता दी जाएगी जिनका आधार वेरीफाई होगा।

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:49 PM
Story continues below Advertisement
ये नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू रहेगा।

Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे द्वारा किया गया ये बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। रेलवे के नए बदलाव के मुताबिक अब 1 अक्टूबर 2025 से जब भी किसी ट्रेन की जनरल टिकट बुकिंग शुरू होगी, शुरुआती 15 मिनट तक सिर्फ वे यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार ऑथेंटिकेशन हुआ है। ये नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू रहेगा। रेलवे के मुताबिक इस कदम से असली यात्रियों को फायदा मिलेगा और फर्जी या अनधिकृत लोगों द्वारा टिकट बुकिंग में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लग सकेगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि पीआरएस काउंटर से जनरल रिजर्वेशन टिकट लेने के नियम पहले जैसे ही रहेंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही, अधिकृत रेलवे एजेंटों पर टिकट खुलने के बाद पहले 10 मिनट तक बुकिंग न करने की जो पाबंदी है, वह भी पहले की तरह जारी रहेगी। रेलवे का मानना है कि नई व्यवस्था से टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी और दलालों की दखलअंदाजी कम हो जाएगी। इससे सामान्य यात्रियों को भी सीट मिलने का बेहतर मौका मिलेगा।


एक जुलाई को लागू हुए था ये नियम

भारतीय रेलवे ने हाल ही में तत्काल टिकट बुकिंग में भी आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया था। 1 जुलाई 2025 से लागू इस नियम के तहत अब यात्री केवल IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही तत्काल टिकट ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। इसी बदलाव के कुछ महीनों बाद अब सामान्य टिकट बुकिंग में भी यही नियम लागू किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए तत्काल बुकिंग पर भी खास पाबंदियां लगाई हैं। नियमों के अनुसार, एजेंट बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं ले सकते।

इस फंड ने सिर्फ 10000 रुपये के मंथली सिप को 3 साल में 4.27 लाख रुपये बना दिया

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 15, 2025 11:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।