Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। रेलवे द्वारा किया गया ये बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। रेलवे के नए बदलाव के मुताबिक अब 1 अक्टूबर 2025 से जब भी किसी ट्रेन की जनरल टिकट बुकिंग शुरू होगी, शुरुआती 15 मिनट तक सिर्फ वे यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार ऑथेंटिकेशन हुआ है। ये नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू रहेगा। रेलवे के मुताबिक इस कदम से असली यात्रियों को फायदा मिलेगा और फर्जी या अनधिकृत लोगों द्वारा टिकट बुकिंग में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लग सकेगी।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि पीआरएस काउंटर से जनरल रिजर्वेशन टिकट लेने के नियम पहले जैसे ही रहेंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही, अधिकृत रेलवे एजेंटों पर टिकट खुलने के बाद पहले 10 मिनट तक बुकिंग न करने की जो पाबंदी है, वह भी पहले की तरह जारी रहेगी। रेलवे का मानना है कि नई व्यवस्था से टिकट बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी और दलालों की दखलअंदाजी कम हो जाएगी। इससे सामान्य यात्रियों को भी सीट मिलने का बेहतर मौका मिलेगा।
एक जुलाई को लागू हुए था ये नियम
भारतीय रेलवे ने हाल ही में तत्काल टिकट बुकिंग में भी आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया था। 1 जुलाई 2025 से लागू इस नियम के तहत अब यात्री केवल IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही तत्काल टिकट ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। इसी बदलाव के कुछ महीनों बाद अब सामान्य टिकट बुकिंग में भी यही नियम लागू किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए तत्काल बुकिंग पर भी खास पाबंदियां लगाई हैं। नियमों के अनुसार, एजेंट बुकिंग खुलने के पहले 30 मिनट तक तत्काल टिकट नहीं ले सकते।