Credit Cards

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड...30 साल में शानदार रिटर्न, 1 लाख का निवेश बना 4 करोड़

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड ने 30 साल में 1 लाख का निवेश 4 करोड़ से ज्यादा कर दिया है और औसत 22% सालाना रिटर्न दिया है। यह फंड सबसे पुराने मिडकैप फंड्स में शामिल है और लगातार बेहतर ग्रोथ व डाइवर्सिफिकेशन के लिए सराहा जाता है।​

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement

अगर किसी ने 30 साल पहले निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड में सिर्फ 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता, तो उसकी रकम अब करीब 4 करोड़ रुपए हो जाती। यह फंड भारतीय मिड-कैप सेगमेंट में सबसे पुराने और भरोसेमंद फंड्स में से एक है, जिसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है।

30 साल की शानदार ग्रोथ

फंड की शुरुआत में इसकी NAV सिर्फ 10 रुपए थी, जो सितंबर 2025 तक बढ़कर 2,001.69 रुपए पहुंच गई। इसका AUM अब 38,400 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। यह फंड उन कंपनियों में निवेश करता है जिनमें आगे जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है। लगातार 30 साल तक अच्छा प्रदर्शन करना इसे खास बनाता है, और इसकी रणनीति निवेश को विविध सेक्टर में फैलाकर जोखिम कम करने पर आधारित है।


SIP और लंपसम पर तगड़ा रिटर्न

अगर किसी ने इसकी शुरुआत से हर महीने 1,000 रुपए SIP में लगाए होते, तो उसके कुल निवेश 3.6 लाख रुपए की वैल्यू अब करीब 2.25 करोड़ हो जाती – यानी 23% तक का XIRR रिटर्न। पिछले 10 सालों में 10,000 रुपए महीने डालने वाले निवेशकों की 12 लाख रकम अब 36.9 लाख हो गई है, और सालाना रिटर्न 21.39% रहा। तीन साल में फंड ने औसतन 25.45% और पांच साल में 30.62% का तगड़ा सालाना रिटर्न दिया है।

रिस्क डाइवर्सिफिकेशन और पोर्टफोलियो स्ट्रेंथ

यह फंड निवेशकों का पैसा अलग-अलग सेक्टरों में बांटता है ताकि एक जगह नुकसान होने पर कुल निवेश प्रभावित न हो। फिलहाल इसका सबसे बड़ा अलॉटमेंट फाइनेंशियल सेक्टर (बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज) में है, जो कुल AUM का करीब 25% है। इसके अलावा, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और इंडस्ट्रियल सेक्टर में भी लगभग 17-17% निवेश है। हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी, एनर्जी और मटीरियल्स जैसे सेक्टरों में भी फंड का संतुलित निवेश रहता है, जिससे लॉन्ग टर्म में पोर्टफोलियो मजबूत और संतुलित बना रहता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।