Credit Cards

Nippon India MF ने लॉन्च किया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 निफ्टी इंडेक्स फंड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

निफ्टी 500 मोमेंटम 50 निफ्टी इंडेक्स फंड एक पैसिव फंड है। यह निफ्टी 500 के उन 50 शेयरों में निवेश करेगा, जिनकी कीमतों में ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी। इसका मतलब है कि यह मोंमेटम स्टॉक्स पर दांव लगाएगा। पैसिव फंड होने की वजह से इसका एक्सपेंस रेशियो कम है

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 12:54 PM
Story continues below Advertisement
इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 25 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है।

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने एक इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। इसका नाम निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड है। यह फंड उन शेयरों में निवेश करेगा, जिनमें तेजी के स्ट्रॉन्ग संकेत देखने को मिलेंगे। इस न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) में 25 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है। उसके बाद इस स्कीम की यूनिट्स किसी समय खरीदी और बेची जा सकती है।

यह फंड मोमेंटम स्टॉक्स में निवेश करेगा

Nippon India Nifty 500 Momentum 50 Index Fund एक पैसिव मैनेज्ड स्कीम है। यह निफ्टी 500 मोमेंटम 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करेगी। इसका प्राइमरी मकसद मोमेंटम स्टॉक्स में निवेश करना है। इसका मतलब है कि यह स्कीम उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी, जिनकी कीमतों में तेज उछाल दिखा है। निप्पान इंडिया म्यूचुअल फंड ने कहा है कि यह फंड निवेशकों को निफ्टी 500 के 50 हाई-मोमेंटम शेयरों में निवेश करने का मौका देता है।


पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा

यह फंड निवेशकों के पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा है। मोमेंटम शेयरों में निवेश की स्ट्रेटेजी हाई रिटर्न हासिल करने में मददगार है। लेकिन, इसमें उतारचढ़ाव ज्यादा दिखता है। चूंकि यह पैसेवली मैनेज्ड इंडेक्स फंड है, जिससे एक्टिवली मैनेज्ड फंड के मुकाबले इसका एक्सपेंस रेशियो कम होता है। इसलिए यह कम कॉस्ट में शेयरों में निवेश का मौका इनवेस्टर्स को देता है।

न्यूनतम इनवेस्टमेंट 1,000 रुपये

इस फंड में न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है। इससे कम इनकम वाले लोग भी इस फंड में निवेश कर सकते हैं। इस फंड में SIP और SWP जैसे सिस्टमैटिक निवेश का भी विकल्प है। इससे निवेशक को आसानी से लंबी अवधि का निवेश करने का मौका मिलता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है।

यह भी पढ़ें: Rules for Bank Recovery Agents: बैंक का रिकवरी एजेंट आपको परेशान नहीं कर सकता, जानें आरबीआई के नियम

क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए?

अगर आप इस फंड में निवेश करना चाहते हैं तो पहले इसके रिस्क प्रोफाइल को समझ लेना ठीक रहेगा। इसमें निवेश करने में काफी रिस्क है। मोमेंटम स्टॉक्स बुलिश मार्केट में अच्छा परफॉर्म करते हैं लेकिन उतारचढ़ाव या बेयरिश मार्केट में इनका प्रदर्शन खराब रहता है। अगर आप हाई रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं तभी आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए। दूसरा, इस फंड में लंबी अवधि तक निवेश करने पर ही अच्छा रिटर्न मिलेगा। जो निवेशक ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते और स्टेबल रिटर्न चाहते हैं, उन्हें इस फंड में निवेश नहीं करना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।