NPS के 15 साल: जानिए मंथली 1 लाख रुपये के पेंशन के लिए हर महीने कितना निवेश करना होगा

नौकरी शुरू करते ही अगर कोई व्यक्ति नेशनल पेंशन स्कीम में कंट्रिब्यूशन शुरू कर देता है तो 60 साल की उम्र तक उसके लिए काफी बड़ा तैयार हो जाता है। इसकी वजह यह है एनपीएस कई तरह के एसेट में निवेश की सुविधा देता है, जिससे लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है

अपडेटेड May 20, 2024 पर 9:30 PM
Story continues below Advertisement
NPS में दो प्राइमरी अकाउंट्स होते हैं। पहला टियर-1 और दूसरा टियर-2। टियर 1 एक पेंशन अकाउंट है, जबकि टियर 2 एक स्वैच्छिक सेविंग्स अकाउंट है।

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को शुरू हुए इस महीने 15 साल पूरे हो गए हैं। पहले एनपीएस 2004 में गवर्नमेंट एंप्लॉयीज के लिए शुरू हुआ था। 2009 में बाकी लोगों के लिए इसके दरवाजे खोल दिए गए। एनपीएस सब्सक्राइबर्स को कई एसेट क्लास में अपने इनवेस्टमेंट को एलोकेट करने की सुविधा देता है। इस स्कीम का प्रदर्शन कैसा रहा है, इसकी क्या खास बातें हैं, इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

एनपीएस में दो प्राइमरी अकाउंट्स

NPS में दो प्राइमरी अकाउंट्स होते हैं। पहला टियर-1 और दूसरा टियर-2। टियर 1 एक पेंशन अकाउंट है, जबकि टियर 2 एक स्वैच्छिक सेविंग्स अकाउंट है। PFRDA इस स्कीम का रेगुलेटर है। कुछ समय पहले टाटा पेंशन मैनेजमेंट के सीईओ कुरियन जोस ने लंबी अवधि की रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से एनपीएस के फायदों के बारे में बताया था।


लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा

उन्होंने कहा था कि एनपीएस में सब्सक्राइबर्स को लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। सब्सक्राइबर्स का कंट्रिब्यूशंस समय के साथ बढ़ता है और लंबी अवधि में यह शानदार रिटर्न देता है। जोस ने इसे एक उदाहरण के जरिए बताया था। उन्होंने कहा कि मान लीजिए 30 साल का एक व्यक्ति हर महीने 5000 रुपये का निवेश एनपीएस में करता है। बैलेंस्ड एलोकेशन के तहत उसका 50 फीसदी पैसा शेयरों और 50 फीसदी पैसा सरकारी और कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में जाता है।

मंथली 1 लाख पेंशन के लिए कैलकुलेशन

अगर इस कंट्रिब्यूशन में सालाना 6 फीसदी वृद्धि मान लिया जाए और इनवेस्टमेंट पर 10 फीसदी रिटर्न मान लिया जाए तो इनवेस्टर के 60 साल की उम्र तक होने पर करीब 1.85 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाता है। अगर 100 फीसदी एन्युटी को सेलेक्ट किया जाए तो व्यक्ति को जीवन भर 1,05,292 रुपये का मंथली पेंशन मिलेगा। अगर सब्सक्राइबर्स का निधन हो जाता है तो उसकी पत्नी/पति को पेंशन जारी रहेगी। प्रिंसिपल का पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा।

मंथली 50,000 रुपये पेंशन के लिए कैलकुलेशन

अगर कोई व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50,000 रुपये का पेंशन चाहता है तो इस हिसाब से उसके कैलकुलेशन को एडजस्ट किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति 30 साल के होने पर हर महीने 2,500 रुपये का निवेश एनपीएस में करता है तो उसका कुल फंड बढ़कर 92.5 लाख रुपये होगा। इससे उसे हर महीने करीब 50,000 रुपये पेंशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank के इस क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक खुद तय करेंगे किस तरह के पेमेंट पर उन्हें कैशबैक चाहिए

आप अपनी क्षमता के साथ हर महीने कर सकते हैं कंट्रिब्यूशन

कोई व्यक्ति अपनी उम्र और हर महीने के कंट्रिब्यूशन के हिसाब से एनपीएस में तैयार होने वाले अपने फंड का कैलकुलेशन कर सकता है। उदाहरण के लिए अगर किसी व्यक्ति की उम्र 40 साल है और वह हर महीने 5000 रुपये से एनपीएस में निवेश शुरू करता है और हर साल अपना सालाना कंट्रिब्यूशन 20 फीसदी बढ़ाता है तो उसका कुल फंड बढ़कर करीब 2 करोड़ रुपये का हो जाएगा। 6.5 फीसदी एन्युटी रेट से उसे हर महीने करीब 1,13,730 रुपये की पेंशन मिलेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 20, 2024 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।