नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के मैच्योर करने पर कुल फंड के 40 फीसदी का इस्तेमाल एन्युटी प्लान खरीदने के लिए करना जरूरी है। बाकी 60 फीसदी पैसा सब्सक्राइबर को एकमु्श्त मिल जाता है जो टैक्स-फ्री होता है। सब्सक्राइबर चाहे तो वह एन्युटी खरीदने के लिए ज्यादा फंड का इस्तेमाल कर सकता है। इसी एन्युटी प्लान से सब्सक्राइबर को हर महीने पेंशन मिलती है। एन्युटी खरीदने के नियम क्या हैं, इसे कहां से खरीदा जा सकता है, एन्युटी के कितने ऑप्शंस उपलब्ध हैं? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
एनपीएस (NPS) सब्सक्राइबर के 60 के हो जाने पर मैच्योर हो जाता है। उसके बाद उसे एन्युटी (Annuity) सर्विस प्रोवाइडर्स से एन्युटी खरीदना पड़ता है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की लिस्ट में 15 एन्युटी सर्विस प्रोवाइडर्स शामिल हैं। एन्युटी के लिए कुल पांच मुख्य विकल्प उपलब्ध हैं।
1. एन्युटी फॉर लाइफ विद आरओपी (Return on purchase Price)
इस विकल्प में सब्सक्राइबर को पूरी जिंदगी पेंशन मिलेगी। उसका देहांत होने पर पेंशन रुक जाएगी। एन्युटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया पूरा अमाउंट नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा।
2. ज्वाइंट लाइफ एन्युटी विद आरओपी
इसमें सब्सक्राइबर के जीवित रहने तक पेंशन मिलती रहेगी। उसके निधन के बाद उसकी पत्नी/पति को पेंशन मिलती रहेगी। पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन रुक जाएगी। एन्युटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया पूरा पैसा नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।
इस विकल्प में सब्सक्राइबर को जिंदगी भर पेंशन मिलेगी। उसके निधन के बाद पेंशन उसकी पत्नी/पति को मिलेगी। पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन डिपेंडेंट मदर को मिलेगी और उसके बाद सब्सक्राइबर के डिपेंडेंट फादर को मिलेगी। पेंशन पाने वाले अंतिम व्यक्ति के निधन के बाद पेंशन रुक जाएगी। फिर एन्युटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया पूरा पैसा सब्सक्राइबर के बच्चों या कानूनी उत्तराधिकारी को दिया जाएगा।
4. एन्युटी फॉर लाइफ विदआउट आरओपी
इस विकल्प में सब्सक्राइबर को पूरी जिंदगी पेंशन मिलेगी। उसके निधन के बाद पेंशन बंद हो जाएगी। नॉमिनी को कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Compounding Power: 500 रुपये की SIP बना सकती है करोड़पति! लंबे समय की इंवेस्टिंग ताकत को समझें
5. ज्वाइंट लाइफ एन्युटी विदआउट आरओपी
इसमें सब्सक्राइबर को पूरी उम्र पेंशन मिलेगी। उसके निधन के बाद उसकी पत्नी/पति को जिंदगी भर पेंशन मिलेगी। पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन बंद हो जाएगी। नॉमिनी को कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा।