Get App

NPS सब्सक्राइबर के लिए हैं पेंशन के 5 विकल्प, इनमें कौन सा आपके लिए है बेस्ट

NPS सब्सक्राइबर के 60 साल के हो जाने पर मैच्योर हो जाता है। उसे कुल फंड का 60 फीसदी पैसा एकमुश्त मिल जाता है। बाकी 40 फीसदी पैसे का इस्तेमाल एन्युटी खरीदने के लिए करना पड़ता है। इसी एन्युटी से उसे हर महीने पेंशन मिलती है

अपडेटेड May 27, 2024 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की लिस्ट में 15 एन्युटी सर्विस प्रोवाइडर्स शामिल हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के मैच्योर करने पर कुल फंड के 40 फीसदी का इस्तेमाल एन्युटी प्लान खरीदने के लिए करना जरूरी है। बाकी 60 फीसदी पैसा सब्सक्राइबर को एकमु्श्त मिल जाता है जो टैक्स-फ्री होता है। सब्सक्राइबर चाहे तो वह एन्युटी खरीदने के लिए ज्यादा फंड का इस्तेमाल कर सकता है। इसी एन्युटी प्लान से सब्सक्राइबर को हर महीने पेंशन मिलती है। एन्युटी खरीदने के नियम क्या हैं, इसे कहां से खरीदा जा सकता है, एन्युटी के कितने ऑप्शंस उपलब्ध हैं? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

एनपीएस (NPS) सब्सक्राइबर के 60 के हो जाने पर मैच्योर हो जाता है। उसके बाद उसे एन्युटी (Annuity) सर्विस प्रोवाइडर्स से एन्युटी खरीदना पड़ता है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की लिस्ट में 15 एन्युटी सर्विस प्रोवाइडर्स शामिल हैं। एन्युटी के लिए कुल पांच मुख्य विकल्प उपलब्ध हैं।

1. एन्युटी फॉर लाइफ विद आरओपी (Return on purchase Price)

इस विकल्प में सब्सक्राइबर को पूरी जिंदगी पेंशन मिलेगी। उसका देहांत होने पर पेंशन रुक जाएगी। एन्युटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया पूरा अमाउंट नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा।


2. ज्वाइंट लाइफ एन्युटी विद आरओपी

इसमें सब्सक्राइबर के जीवित रहने तक पेंशन मिलती रहेगी। उसके निधन के बाद उसकी पत्नी/पति को पेंशन मिलती रहेगी। पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन रुक जाएगी। एन्युटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया पूरा पैसा नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।

3. फैमिली इनकम विद आरओपी

इस विकल्प में सब्सक्राइबर को जिंदगी भर पेंशन मिलेगी। उसके निधन के बाद पेंशन उसकी पत्नी/पति को मिलेगी। पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन डिपेंडेंट मदर को मिलेगी और उसके बाद सब्सक्राइबर के डिपेंडेंट फादर को मिलेगी। पेंशन पाने वाले अंतिम व्यक्ति के निधन के बाद पेंशन रुक जाएगी। फिर एन्युटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया पूरा पैसा सब्सक्राइबर के बच्चों या कानूनी उत्तराधिकारी को दिया जाएगा।

4. एन्युटी फॉर लाइफ विदआउट आरओपी

इस विकल्प में सब्सक्राइबर को पूरी जिंदगी पेंशन मिलेगी। उसके निधन के बाद पेंशन बंद हो जाएगी। नॉमिनी को कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Compounding Power: 500 रुपये की SIP बना सकती है करोड़पति! लंबे समय की इंवेस्टिंग ताकत को समझें

5. ज्वाइंट लाइफ एन्युटी विदआउट आरओपी

इसमें सब्सक्राइबर को पूरी उम्र पेंशन मिलेगी। उसके निधन के बाद उसकी पत्नी/पति को जिंदगी भर पेंशन मिलेगी। पत्नी/पति के निधन के बाद पेंशन बंद हो जाएगी। नॉमिनी को कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 27, 2024 2:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।