SHAILAJA MOHAPATRA
SHAILAJA MOHAPATRA
नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी New age Tech कंपनियों में निवेश करने वाले ज्यादातर निवेशक लॉस में हैं। ऐसे में निवेशक ये समझ नहीं पा रहे हैं कि इस निवेश में बने रहें या निकल जाएं। ऐसे में निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर शैलेश राज भान (Sailesh Raj Bhan) ने जो बता रहे हैं उससे निवेशकों को राहत मिल सकती है। उन्होंने कहा कि नई टेक कंपनियों के शेयर अब विजेता बनकर उभर सकती हैं।
शैलेश राज भान ने कहा कि नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी कंपनियों का वैल्यूएशन गिरकर वाजिब लेवल पर आ गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये स्टॉक अपने लिस्टिंग के बाद से 50 से 60 फीसदी तक टूट चुके हैं। हालांकि इनके वैल्यूएशन अभी भी सस्ते नहीं है लेकिन ये ठीक-ठाक नजर आ रहे हैं। बताते चले कि नए जमाने की टेक कंपनियां निवेशकों के मुनाफे से जुड़ी उम्मीद के मोर्चे पर असफल रहने के कारण पिछले 1 साल से भारी दबाव में हैं।
FMCG सेक्टर पर अंडरवेट
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए शैलेश राज भान ने कहा कि इस सेक्टर की कंपनियों के वैल्यूएशन इस समय काफी हाई नजर आ रहे हैं। ऐसे में वे वर्तमान में एफएमसीजी सेक्टर को लेकर अंडरवेट हैं।
नए जमाने की टेक कंपनियों पर बुलिश होने की ये है वजह
जब उनसे पूछा गया कि आप इस समय घाटे में चल रही कंपनियों को लेकर बुलिश हैं लेकिन लगातार अच्छी कमाई करके देनी वाली कंज्यूमर स्टेपल्स कंपनियों पर बियरिश नजरिया रखते हैं, ऐसा क्यों? तब उन्होंने कहा कि एफएमसीजी कंपनियों द्वारा पिछले कुछ सालों में दिखाई गई ग्रोथ और उनके वैल्यूएशन में काफी अंतर रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो इनकी ग्रोथ की तुलना में इनका वैल्यूएशन ज्यादा तेजी से बढ़ा है। ऐसे में ये कंपनियां महंगी नजर आ रही हैं। वहीं अधिकांश नए जमाने की टेक कंपनियां सीमित कॉम्पिटशन के माहौल में कारोबार कर रही है। ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि वे आगे ग्रोथ के मोर्चे पर एफएमसीजी कंपनियों को पीछे छोड़ सकती हैं।
Prime Database के आंकड़ों के मुताबिक निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड Nykaa, Zomato और Paytm में एक्सपोजर रखती है। हालांकि इनमें उसका निवेश 1 फीसदी से कम है।
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए शैलेश राज भान ने कहा कि इस सेक्टर की कंपनियों के वैल्यूएशन इस समय काफी हाई नजर आ रहे हैं। ऐसे में वे वर्तमान में एफएमसीजी सेक्टर को लेकर अंडरवेट हैं
फार्मा सेक्टर पर भी बुलिश
इसके अलावा शैलेश राज भान फार्मा सेक्टर पर बुलिश हैं। उनका मानना है कि अगले 12 महीनों में इस सेक्टर की अर्निंग में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। कोविड काल के 2 साल की जोरदार तेजी के बाद इस समय फार्मा स्टॉक निचले स्तर पर नजर आ रहे हैं। पिछले 1 साल में निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि भारत क्रॉनिक बीमरियों के नजरिए से एक टाइमबम की तरह है। देश में वृद्ध लोगों की आबादी 30 करोड़ के आसपास है। 50 साल के ऊपर के आयु के लोग युवा लोगों की तुलना में 2-3 गुना ज्यादा दवाओं पर निर्भर होते हैं। भारत में मोटापा और डायबिटीज जैसे बीमारियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में अगले 10-20 साल में फार्मा सेक्टर काफी तेजी से ग्रोथ करता नजर आ सकता है।
इन सेक्टर्स पर भी है नजर
इसके अलावा शैलेश राज भान को मजबूत बैलेंस शीट के चलते फाइनेंशियल जैसे सिक्लिकल सेक्टर और मजबूत ऑर्डर बुक के चलते इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़ी कंपनियां भी अच्छी दिख रही हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।