Onion Price: प्याज की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्याज की रिटेल कीमतें 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। प्याज अपनी क्वालिटी के आधार पर 50-70 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। यहां तक कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की सहायक कंपनी मदर डेयरी ने भी अपने रिटेल दुकानों पर कीमतें बढ़ा दी हैं। कीमतों में बढ़ोतरी 10 दिवसीय नवरात्र उत्सव से शुरू हो गई थी।
