Canara Bank Q2 Results : पब्लिक सेक्टर के Canara Bank ने आज 26 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 3606 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही से 43 फीसदी अधिक है। इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 8,903 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 19 फीसदी अधिक है। आज 26 अक्टूबर को बैंक के शेयरों में 0.28 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह स्टॉक 354.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
सितंबर तिमाही में बैंक की ग्रॉस NPA 4.76 फीसदी रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 6.37 फीसदी थी। कैनरा बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। तिमाही के लिए नेट एनपीए एक साल पहले की अवधि में 2.19 फीसदी से बढ़कर 1.41 फीसदी हो गया। बैंक का डिपॉजिट 8.22 फीसदी की ग्रोथ के साथ 11.43 लाख करोड़ रुपये और डोमेस्टिक एडवांस 12.59 फीसदी की बढ़त के साथ 8.78 लाख करोड़ रुपये हो गया।
कैनरा बैंक का रैम क्रेडिट 13.63 फीसदी बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह टोटल एडवांस का 56 फीसदी है। रिटेल क्रेडिट में 10.56 फीसदी की बढ़त हुई, हाउसिंग लोन ग्रोथ में 12.32 फीसदी की वृद्धि हुई और एजुकेशन लोन में 14.68 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि व्हीकल लोन में 9.29 फीसदी बढ़ा है।
बैंक का रिटेल पोर्टफोलियो 10.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गया। हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो 12.32 फीसदी बढ़कर 88,564 करोड़ रुपये हो गया और एग्रीकल्चर के लिए एडवांस 20.54 फीसदी बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गया।