Credit Cards

PAN 2.0: आपके ई-मेल पर आ जाएगा नया पैन, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

PAN 2.0: सरकार के PAN 2.0 के ऐलान करने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल है कि नया बनवाने के लिए क्या करना होगा? पैन में अगर कोई भी बदलाव करना है तो कैसे होगा? आपको बता दें कि पैन कार्ड में अपडेट या सुधार या मिलना सब मुफ्त होगा

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
PAN 2.0: सरकार के PAN 2.0 के ऐलान करने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल है कि PAN 2.0 बनवाने के लिए क्या करना होगा?

PAN 2.0: सरकार के PAN 2.0 के ऐलान करने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल है कि नया बनवाने के लिए क्या करना होगा? पैन में अगर कोई भी बदलाव करना है तो कैसे होगा? आपको बता दें कि पैन कार्ड में अपडेट या सुधार या मिलना सब मुफ्त होगा। PAN 2.0 का ई-पैन आपके ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा। हालांकि, फिजिकल QR वाले पैन के लिए 50 रुपये का चार्ज भी देना है। साथ ही विदेश में पैन की डिलीवरी कराने के लिए 15 रुपये और साथ में डाक का खर्च भी देना होगा।

PAN 2.0 को ई-मेल पर लेने के लिए क्या करना होगा?

PAN 2.0 योजना अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन टैक्सपेयर्स अपने ईमेल आईडी पर पैन ले सकते हैं। अगर आपकी ईमेल आईडी आयकर डेटाबेस में रजिस्टर नहीं है तो इस मुफ्त में अपडेट भी कराया जा सकता है।


NSDL वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड करने का तरीका

NSDL लिंक पर जाएं।

पैन, आधार और जन्मतिथि डालें।

आवश्यक जानकारी भरने के बाद, चेकबॉक्स टिक करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपकी जानकारी वैरिफाई करने के लिए एक OTP रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। OTP 10 मिनट तक मान्य रहेगा।

पेमेंट विकल्प चुनें और 'Proceed to Payment' पर क्लिक करें।

पेमेंट सफल होने के बाद, ई-पैन आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।

यहां मिल जाएगी जानकारी

ई-पैन मिलने में 30 मिनट तक का समय लग सकता है। अगर आपको ई-पैन नहीं मिलता है, तो आप tininfo@proteantech.in पर ईमेल भेज सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 020-27218080/81 पर संपर्क कर सकते हैं। यह प्रोसेस डिजिटल पैन लेने के लिए और आसान बनाई गई है।

सरकार लाई PAN 2.0 प्रोजेक्ट

डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देते हुए केंद्र सरकार ने PAN कार्ड को अपडेट करने का फैसला किया है। इसके तहत PAN 2.0 प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसमें QR कोड जैसी नई तकनीकी सर्विस जोड़ी जाएंगी। यह प्रोजेक्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से टैक्सपेयर्स की रजिस्ट्रेशन सर्विस को डिजिटल और लेटेस्ट बनाने की दिशा में अहम कदम है।

क्या है PAN 2.0 प्रोजेक्ट?

PAN 2.0 मौजूदा PAN/TAN 1.0 सिस्टम का अपडेटेड वर्जन है। इसके तहत पैन और टैन सर्विस को इंटिग्रेट और डिजिटली ऑपरेट किया जाएगा। इसका मकसद टैक्सपेयर्स को आसान और तेज सर्विस देना है।

मौजूदा PAN कार्ड का क्या होगा?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ किया है कि मौजूदा PAN नंबर बदलेगा नहीं। टैक्सपेयर्स को नया PAN नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी।

क्या सबको मिलेगा नया पैन कार्ड?

सभी मौजूदा PAN कार्डधारकों को QR कोड और नई तकनीकी सुविधाओं से लैस एक नया PAN कार्ड मिलेगा। नए पैनकार्ड के लिए टैक्सपेयर्स को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

EPFO: 30 नवंबर तक कर्मचारी UAN कर लें एक्टिवेट, उठाएं ELI स्कीम का फायदा, सरकार ने

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।