Paytm: पेटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन रिवार्ड मिलेगा। Paytm वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत हर ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को गोल्ड कॉइन मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि ये कॉइन डिजिटल गोल्ड में बदले जा सकेंगे। यह सुविधा कई तरह के ट्रांजैक्शन पर लागू होगी। जैसे स्कैन एंड पे, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, बिल पेमेंट और रेकरिंग पेमेंट्स आदि। यूजर्स चाहे UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें, सभी तरह से किये गए पेमेंट पर ये लागू होगा। खास बात यह है कि क्रेडिट कार्ड और रूपे क्रेडिट कार्ड से किए गए UPI पेमेंट्स पर दोगुने गोल्ड कॉइन मिलेंगे।
कंपनी ने बताया कि हर ट्रांजैक्शन पर यूज़र्स को ट्रांजेक्शन की राशि का 1% गोल्ड कॉइन मिलेगा। उदाहरण के तौर पर 10,000 रुपये खर्च करने पर 100 गोल्ड कॉइन मिलेंगे। 1.5 लाख रुपये खर्च करने पर 1,500 गोल्ड कॉइन मिलेंगे, जिनकी कीमत करीब 15 रुपये होगी। यानि असल में यह 0.01% कैशबैक जैसा है, लेकिन कैश की जगह डिजिटल गोल्ड के रूप में।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर त्योहारों के मौसम से पहले लॉन्च किया गया है, जब भारत में सोने की मांग सबसे ज्यादा होती है। इसका मकसद यह है कि यूजर्स धीरे-धीरे डिजिटल गोल्ड जमा कर सकें और अपने खर्चों को सेविंग और लंबे समय के निवेश में बदल सकें।
हाल ही में Paytm ने ऐप में कई सुविधाएं जोड़ी हैं, जैसे रेकरिंग खर्चों के लिए रिमाइंडर, मंथली खर्च की समरी, पर्सनलाइज्ड UPI IDs, डाउनलोडेबल UPI स्टेटमेंट्स और एक ही जगह पर सभी बैंक अकाउंट्स की जानकारी देखने की सुविधा मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि यह पहल सरकार की आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी सुधार जैसी योजनाओं के अनुरूप है, ताकि लोगों और कारोबारियों की सेविंग को मजबूत किया जा सके। यानी, अब Paytm यूजर्स हर खर्च पर थोड़ा-थोड़ा गोल्ड जमा कर पाएंगे, जो समय के साथ एक निवेश का रूप ले लेगा।