धनतरेस पर खरीदने वाले हैं गोल्ड! पहले चेक करें ये नंबर, पता चल जाएगा गोल्ड कितना है असली

Gold Silver Price: दीपावली का त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा हैं। वैसे ही बाजार में सोने चांदी की कीमते आसमान छू रही है। बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 81 हजार प्रति 10 ग्राम और 1 किलों चांदी का भाव 1 लाख रुपए चल रहा हैं, इसके अलावा अगर बात करें 22 कैरेट सोने की तो इसका भाव 74500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया हैं

अपडेटेड Oct 23, 2024 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Price: दीपावली का त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा हैं। वैसे ही बाजार में सोने चांदी की कीमते आसमान छू रही है।

Gold Silver Price: दीपावली का त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा हैं। वैसे ही बाजार में सोने चांदी की कीमते आसमान छू रही है। बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 81 हजार प्रति 10 ग्राम और 1 किलों चांदी का भाव 1 लाख रुपए चल रहा हैं, इसके अलावा अगर बात करें 22 कैरेट सोने की तो इसका भाव 74500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया हैं। सोने चांदी के भाव में हर दिन रिकार्ड बन रहे हैं। जयपुर अपनी ज्वैलरी के लिए दुनियाभर में फेमस हैं और त्यौहारी सीजन में यहां का बाजार खरीदारी के लिए सबसे बड़ा होता हैं। यहां के हर छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों की की दुकानों पर सोना चांदी खरीदने के लिए जमकर भीड़ उड़ती हैं। जिसमें जयपुर का चारदीवारी बाजार सबसे खास हैं क्योंकि यहां सालों से लोग सोने चांदी के व्यापार में लगे हुए हैं। सोने चांदी की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों में उछाल के चलते तेजी आती हैं, जिसके बाद जयपुर के सर्राफा व्यापारियों में सोने चांदी के भाव तय होते हैं।

दीपावली और धनतेरस पर क्या रहेगा सोने चांदी का भाव

जयपुर के चारदीवारी बाजार में सालों से सोने चांदी का व्यापार करते आ रहे व्यापारी दौलत फागीवाला बताते हैं कि सोने चांदी की कीमते अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर रहती हैं, जैसा बाजार का रूख रहता हैं वैसे ही क़ीमते उपर नीचे होती हैं लेकिन इस बार फेस्टिवल और मैरिज सीजन से पहले ही सोने चांदी के भाव तेजी से बढ़े हैं। जिसके चलते लोगों कम ही खरीदारी कर रहे हैं, धनतेरस तक तक सोने चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा, बल्कि भाव में ओर तेजी आएगी, सोने चांदी के भाव में तेजी आने के बाद लोग दिपावली पर चांदी अधिक खरीदते हैं जिनमें भगवान की मूर्तियां, बर्तन, सिक्के शामिल रहते हैं। दौलत फागीवाला बताते हैं की इस फेस्टिवल सीजन के बाद शादियों के सीज़न तक सोने चांदी के भाव में कमी नहीं आएगी।


सोने के साथ चांदी ने भी इस बार पकड़ी है रफ्तार

दौलत फागीवाला बताते हैं कि सोने की कीमतें तो लगता ऊपर नीचे होती रहती हैं लेकिन चांदी की किमते लगातार स्थिर रहती हैं और उनमें ज्यादा अंतर नहीं होता लेकिन इस बार चांदी की कीमते भी तेजी से बढ़ी हैं, दीपावली के नजदीक आते-आते सोने और चांदी के भाव लगातार बढ़ेगें। जयपुर के सर्राफा व्यापारियों के अनुसार दीपावली तक स्टैंडर्ड सोने की कीमत जहां 82 हजार रूपए के आंकड़े को पार कर सकती है, जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में एक लाख 5 हजार रुपए पर पहुंच सकती है। दौलत फागीवाला बताते हैं की फेस्टिवल सीजन और शादियों के सीजन में लोग भारी ज्वैलरी के लिए पहले ही ऑर्डर देते हैं फिर ज्वैलरी तैयार होती हैं लेकिन इस बार भाव में तेजी आने से उन ग्राहकों को नुकसान होगा जिन्होंने कम भाव के समय ज्वैलरी का ऑडर दिया था लेकिन जब तक ज्वैलरी तैयार होगी तो उस समय चल रहे भाव के अनुसार ही पैसे देने होंगे। आपको बता दें जयपुर में सोने चांदी के भाव सर्राफा ट्रेडर्स और बुलियन बाजार के हिसाब से तय होते हैं, पूरे शहर में सोने चांदी के भाव की लगभग एक ही कीमत चलती हैं।

इस प्रकार की सावधानी से करे सोने चांदी की खरीददारी

बाजार से हर चीज को हमेशा सावधानी और पूरी देख रेख के साथ खरीदनी चाहिए, और फिर अगर बात सोने चांदी की हो तो इसमें तो पूरी सावधानी से खरीदारी करनी चाहिए आपको बता दें सोने चांदी की खरीददारी हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड BIS का हॉल मार्क लगा हुआ, सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियमों के तहत एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा। इसे हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है जैसे AZ4524, हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो जाता है कि कोई सोना कितने कैरेट का है और कितना शुद्ध हैं। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।

Central Government Employees: अब केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज तय समय से पहले रिटायरमेंट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।