PM Awas Yojana को लेकर आई अच्छी खबर, गांवों में तेजी से हो रहा सर्वे, सामने आई ये अहम जानकारी

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु किया था। पिछले 10 वर्षों से चल रहे यह योजना का लाभ कई जरुरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है। इस कड़ी में बिहार में भी पीएम आवास योजना को लेकर सर्वे हो रहा है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
PM Awas Yojana: विकास मित्रों को मिली नई जिम्मेदारी, पीएम आवास योजना सर्वे में करेंगे सहयोग

PM Awas Yojana: देश के हर गरीब के सर पर अपना छत हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु किया था। पिछले 10 वर्षों से चल रहे यह योजना का लाभ कई जरुरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं प्रधानमंत्री आवास को लेकर एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है। इस कड़ी में बिहार में भी पीएम आवास योजना को लेकर सर्वे हो रहा है।

बता दें कि सिवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीते रविवार को बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMAY) को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में आवास सहायक, विकास मित्र और पीआरएस ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करना और आने वाले सर्वेक्षण अभियान की योजना बनाना था। बीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, खासकर एससी और एसटी लाभुकों को प्राथमिकता देने के लिए।

इसके अलावा, 18 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें विशेष ध्यान एससी/एसटी लाभुकों के सर्वेक्षण पर दिया जाएगा। इस बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जुड़े सर्वेक्षण आंकड़ों को भी साझा किया गया, ताकि कार्यों की स्थिति का सही विश्लेषण किया जा सके।


योजना को लेकर हो रहा सर्वे

बीडीओ ने बताया कि, पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है। यह सर्वेक्षण 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा। खास तौर पर 18 फरवरी से 28 फरवरी तक 10 दिनों का विशेष अभियान चलेगा, जिसमें एससी और एसटी वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी आवास सहायक और पीआरएस को इस काम को जल्दी और सही तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में बताया गया कि विकास मित्र अपने क्षेत्रों में एससी/एसटी लाभुकों की पहचान करेंगे। इसके बाद वे सर्वे करने वाली टीम की मदद करेंगे, ताकि सर्वेक्षण सही तरीके से और समय पर पूरा हो सके।

सर्वेक्षण के आंकड़े

बीडीओ ने बताया कि अब तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 1539 लाभुकों का पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए सर्वेक्षण किया जा चुका है। इनमें गायघाट पंचायत में 154, हरपुर कोटवां में 121, लहेजी में 108, मंद्रापाली में 174, पकड़ी में 119, फलपुरा में 165, पियाउर में 127, रजनपुरा में 73, सहुली में 115, शेखपुरा में 117, तेलकथु में 150 और उसरी खुर्द पंचायत में 116 लाभुक शामिल हैं।

बैठक में आवास पर्यवेक्षक, सभी आवास सहायक, पीएएएस और विकास मित्र उपस्थित थे। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

डेटा लिमिट से छुटकारा...बिना रोक-टोक जमकर यूज करें , Jio के इस प्लान में मिलती है 30 दिन की वैलिडिटी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 17, 2025 9:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।