PM Kisan 20th Installment Date: क्या जुलाई के पहले हफ्ते में आएगी पीएम किसान की 20वीं किश्त? आया ये अपडेट

PM Kisan: देशभर के किसान PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह किश्त जून 2025 में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी उम्मीद है कि अब किश्त जुलाई के पहले हफ्ते में आ सकती है

अपडेटेड Jun 30, 2025 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: देशभर के किसान PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

PM Kisan: देशभर के किसान PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह किश्त जून 2025 में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी उम्मीद है कि अब किश्त जुलाई के पहले हफ्ते में आ सकती है। हालांकि सरकार ने अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। ऐसे में जरूरी है कि लाभार्थी किसान पहले से ही e-KYC पूरी कर लें, ताकि पैसा खाते में आने में कोई दिक्कत न हो।

कब आएगी 20वीं किश्त?

19वीं किश्त फरवरी 2025 में आई थी। आमतौर पर किश्तें फरवरी, जून और अक्टूबर में आती हैं। आज 30 जून हो चुका है लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। ऐसी उम्मीद है कि जुलाई में किसी खास कार्यक्रम के तहत PM मोदी यह किश्त जारी करेंगे।


अगर पैसा नहीं आया तो किससे करें कॉन्टेक्ट?

अगर आपको किश्त नहीं मिलती है, तो आप अपने जिले के Point of Contact (PoC) से संपर्क कर सकते हैं।

वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और Search Your Point of Contact पर क्लिक करें।

फिर Search District Nodal विकल्प चुनें।

अपना राज्य और जिला चुनें।

अब आपको उस अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर और ईमेल दिखाई देगा, जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं।

e-KYC जरूरी है, कैसे करें?

PM किसान योजना के तहत e-KYC कराना अनिवार्य है। अगर आपने यह नहीं कराया है, तो आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट से हटाया जा सकता है। e-KYC तीन तरीकों से की जा सकती है।

OTP आधारित: अगर आपका आधार नंबर मोबाइल से लिंक है तो वेबसाइट पर जाकर OTP से वेरीफाई करें।

बायोमेट्रिक: अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर फिंगरप्रिंट से e-KYC कराएं।

फेशियल ऑथेंटिकेशन: बुजुर्ग और दिव्यांग किसानों के लिए CSC पर चेहरा स्कैन कर e-KYC की सुविधा है।

अगर नाम आधार से मेल नहीं खा रहा तो क्या करें?

अगर PM-Kisan रिकॉर्ड में आपका नाम आधार कार्ड से मेल नहीं है तो सबसे पहले ये काम करें।

ऑनलाइन तरीका

https://pmkisan.gov.in परजाएं।

Farmer Corner > Updation of Self Registered Farmer पर क्लिक करें।

आधार नंबर और कैप्चा डालें।

आधार में जो नाम है, वही दर्ज करें और सबमिट करें।

ऑफलाइन तरीका

अपने नजदीकी CSC या कृषि विभाग के दफ्तर जाएं। साथ में आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक पासबुक और अगर हो तो PM-Kisan ID भी लेकर जाएं।

कैसे चेक करें कि किश्त आएगी या नहीं?

https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

Know Your Status पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें।

चेक करें कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं।

यह भी देख लें कि आपका e-KYC पूरा है या नहीं।

PM Kisan योजना क्या है?

PM किसान योजना 2019 में शुरू हुई थी। इसके तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन किश्तों में 2,000-2,000 रुपये करके मिलती है। पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में आता है।

कौन किसान है पात्र?

भारतीय नागरिक

उसके पास खेती योग्य जमीन हो

लघु या सीमांत किसान हो

10,000 रुपये या अधिक पेंशन न पा रहा हो

इनकम टैक्स न भरता हो

संस्थागत जमीन का मालिक न हो

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

https://pmkisan.gov.in पर जाएं

New Farmer Registration पर क्लिक करें

आधार नंबर और कैप्चा डालें

डिटेल भरें और सबमिट करें

सहायता के लिए यहां करें कॉल

Helpline: 155261 या 011-24300606

Aadhaar Update: घर बैठे अपडेट कर सकते हैं आधार में मोबाइल नंबर? क्या है प्रोसेस, कितनी लगेगी फीस?

Sheetal

Sheetal

First Published: Jun 30, 2025 7:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।