PM Kisan: आ गया बिहार चुनावों का रिजल्ट, क्या इस हफ्ते आएगी पीएम किसान की 21वीं किश्त?

Pm kisan 21st Installment: देश के करोडों किसान अपनी 21वीं पीएम किसान की किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक ये माना जा रहा था कि बिहार चुनाव के कारण सरकारा ने पीएम किसान की किश्त दिय जाने की डेट का ऐलान नहीं किया था

अपडेटेड Nov 15, 2025 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
Pm kisan 21st Installment: देश के करोडों किसान अपनी 21वीं पीएम किसान की किश्त का इंतजार कर रहे हैं।

Pm kisan 21st Installment: देश के करोडों किसान अपनी 21वीं पीएम किसान की किश्त का इंतजार कर रहे हैंअभी तक ये माना जा रहा था कि बिहार चुनाव के कारण सरकारा ने पीएम किसान की किश्त दिय जाने की डेट का ऐलान नहीं किया थाअब कल शनिवार 14 नवंबर को बिहार चुनावों का रिजल्टचुका हैऐसे में किसानों को उम्मीद है कि सरकार आने वाले हफ्ते में बता सकती है कि पीएम किसान की किश्त कब जारी की जाएगी।

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को तीन बार 2,0002,000 रुपये देती है। किसानों को कुल मिलाकर 6,000 रुपये होती है। अगस्त 2025 में 20वीं किश्त जारी हो चुकी है और अब किसान 21वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बार कई किसानों को पेमेंट मिलने में देर हो सकती है, और इसके पीछे कुछ अहम वजहें हैं।

eKYC पूरी नहीं तो किश्त भी नहीं

पीएमम योजना का लाभ जारी रखने के लिए सभी किसानों का eKYC अनिवार्य कर दिया गया है। जो किसान OTP आधारित eKYC करना चाहते हैं, वे इसे सीधे PM Kisan पोर्टल पर पूरा कर सकते हैं। जिनके पास बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है, उन्हें नजदीकी CSC सेंटर जाना होगा। बहुत से किसानों की eKYC अभी भी अपडेट नहीं है, जिस वजह से उनकी किश्त सिस्टम में रोक दी गई है। ऐसे में किसान तुरंत eKYC नवीनीकरण करें ताकि भुगतान समय पर मिल सके।


क्यों रुकी है इस बार कई किसानों की किश्त?

जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी या मालिकाना हक लिया, उनके डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है। एक ही परिवार में एक से ज्यादा सदस्य योजना का लाभ ले रहे हैं, जैसे पति-पत्नी दोनों के नाम पर किश्त जाना या एक वयस्क और एक नाबालिग दोनों के नाम पर पेमेंट होना। ऐसे मामलों की फिजिकल फैरिफिकेशन हो रही है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी स्थिति PM Kisan वेबसाइट, मोबाइल ऐप या Kisan eMitra चैटबॉट पर जरूर चेक करें।

किसानों को पहले ही किश्त कहां जारी हो चुकी है?

सितंबर 2025 में आई भारी बारिश और भूस्खलन के बाद हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के किसानों को 21वीं किश्त दी जा चुकी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के किसानों को 7 अक्टूबर 2025 को किश्त जारी की गई।

Bank Holiday: कल शनिवार को बंद होंगे बैंक? जानिये कल ब्रांच जाना चाहिये या नहीं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।