PM Kisan की 21वीं किश्त जल्द होगी जारी, जानिये किसानों को कैसे करनी होगी e-KYC

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जल्द जारी होने वाली है। ऐसे में सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपना स्टेटस चेक करें और e-KYC पूरी करें, ताकि अगली किश्त के पैसे उनके खाते में समय पर पहुंच सकें

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:05 AM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जल्द जारी होने वाली है।

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जल्द जारी होने वाली है। ऐसे में सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपना स्टेटस चेक करें और e-KYC पूरी करें, ताकि अगली किश्त के पैसे उनके खाते में समय पर पहुंच सकें।

PM Kisan योजना क्या है?

PM किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन समान किश्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।


कौन हैं पात्र किसान?

इस योजना का लाभ सभी भूमिधारी किसान परिवारों को दिया जाता है, जिनके नाम पर खेती योग्य जमीन दर्ज है। जमीन का आकार चाहे छोटा हो या बड़ा, सभी किसान परिवार इस योजना के दायरे में आते हैं।

जमीन का आकार कोई बाधा नहीं

योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अब भूमि का आकार पात्रता का आधार नहीं है। यानी, दो हेक्टेयर से अधिक जमीन वाले किसान परिवार भी योजना के लाभ के पात्र हैं।

कब जारी होगी 21वीं किश्त?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM किसान योजना की 21वीं किश्त नवंबर के पहले पखवाड़े में जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

7 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ₹171 करोड़ की अमाउंट 8.55 लाख किसानों के खातों में भेजी थी, जिनमें से 85,000 से अधिक महिलाएं किसान थीं। अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को कुल 4,052 करोड़ की अमाउंट मिल चुकी है।

क्या आचार संहिता के दौरान किश्त जारी हो सकती है?

फिलहाल बिहार में आचार संहिता लागू है, जिससे कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि क्या सरकार किश्त जारी कर सकती है। इसलिए, PM किसान योजना की किश्त जारी करने पर कोई रोक नहीं है। जैसे ही राज्य और केंद्र सरकार के बीच तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होंगी, अमाउंट किसानों के खातों में पहुंच जाएगी।

किसानों को क्या करना चाहिए?

अपना PM-Kisan स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर चेक करें।

e-KYC प्रक्रिया पूरी करें — यह अनिवार्य है, नहीं तो किश्त अटक सकती है।

अगर अब तक आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत आवेदन करें ताकि अगली किश्त से लाभ मिल सके।

EPFO ने लॉन्च की नई स्कीम, अब कर्मचारियों को एनरोल करना होगा आसान, जानिये डिटेल्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।