PM Kisan Yojana 21st Installment: देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। पीएम किसान की 21वीं किश्त पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रांसफर कर दी है। अब किसानों के मोबाइल पर 2000 रुपये बैंक खाते में आने का मैसेज भी आ गया है। आज 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी कोयंबटूर तमिलनाडु में एक प्रोग्राम के दौरान किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिये हैं। DBT यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से लगभग 18,000 करोड़ रुपये किसानों को दिये गए हैं। देश के करीब 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये ट्रांसफर किये गए हैं।
क्या है PM किसान योजना?
PM किसान योजना एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री की शुरू की गई योजना है। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देना है। इस योजना के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह अमाउंट तीन किश्तों में आता है, यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये सीधे किसान के बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
किश्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आप PM-KISAN योजना के लाभार्थी हैं, तो आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपकी किश्त का स्टेटस क्या है और आपका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं।
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर FARMERS CORNER सेक्शन में Beneficiary List पर क्लिक करें।
अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
अंत में Get Report पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके गांव की पूरी लाभार्थी किसानों की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम, जिला, गांव का डालकर स्टेटस देख सकते हैं।
e-KYC क्यों है जरूरी?
हां, PM-KISAN की नई किश्त पाने के लिए e-KYC कराना अनिवार्य है। सरकार ने यह नियम इसलिए लागू किया है, ताकि गलत या फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके और पैसा सीधे सही किसान तक पहुंचे। अगर कोई किसान e-KYC नहीं कराता, तो उसकी किश्त रोक दी जाती है। किसान e-KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से करा सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।