Credit Cards

PM Kisan 21st instalment: पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट, जानिए कब मिलेगा 21वीं किस्त का पैसा

PM Kisan 21st instalment: किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार है। पहले माना जा रहा है कि सरकार दिवाली से पहले इसे त्योहारी तोहफे के रूप में दे सकती है। लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते उलझन बढ़ गई है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 19, 2025 पर 8:04 PM
Story continues below Advertisement
केंद्र सरकार कुछ राज्यों में पहले ही 21वीं किस्त जारी कर चुकी है।

PM Kisan 21st instalment: दिवाली से पहले देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। किसानों को उम्मीद थी कि सरकार त्योहार से पहले 2,000 रुपये की अगली किस्त जारी कर देगी। इससे उनके घरों में त्योहार की खुशियां और बढ़ जाएंगी।

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार दिवाली पर यह किस्त जारी नहीं करेगी। अगली किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में ट्रांसफर की जा सकती है।

बिहार चुनाव से पहले हो सकता है ऐलान


रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार नवंबर के पहले हफ्ते में 21वीं किस्त की घोषणा कर सकती है। माना जा रहा है कि यह ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से कुछ दिन पहले हो सकता है।

2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें 6 और 11 नवंबर तय की गई हैं। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

आचार संहिता के बीच किस्त जारी करने पर सवाल

बिहार में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) लागू है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस दौरान सरकार PM-KISAN की नई किस्त जारी कर सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, आचार संहिता के दौरान नई योजनाओं की घोषणा नहीं की जा सकती, लेकिन पहले से स्वीकृत योजनाओं के भुगतान जारी रह सकते हैं।

कुछ राज्यों में पहले ही जारी हुई 21वीं किस्त

केंद्र सरकार कुछ राज्यों में पहले ही 21वीं किस्त जारी कर चुकी है। 26 सितंबर 2025 को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए यह किस्त जारी की थी।

इन राज्यों में हाल की बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए अग्रिम राहत के रूप में यह भुगतान किया गया। इसके बाद, 7 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी यह लाभ मिला।

किन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा

2019 में सरकार ने इस योजना में बदलाव करते हुए यह स्पष्ट किया कि कौन किसान इसका लाभ ले सकते हैं। सरकार ने 1 फरवरी 2019 को कटऑफ डेट तय की थी। जो किसान इस तारीख के बाद नई जमीन खरीदते हैं या उनके नाम ट्रांसफर होती है, उन्हें अगले पांच साल तक PM-KISAN का लाभ नहीं मिलेगा।

हालांकि, अगर जमीन उत्तराधिकार (विरासत) के तहत मिली है, तो यह नियम लागू नहीं होगा। साथ ही, जिन किसानों की eKYC पूरी नहीं हुई है या जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी।

पीएम किसान के लिए eKYC कैसे करें

किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर OTP आधारित eKYC कर सकते हैं। इसके अलावा, वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर बायोमेट्रिक eKYC भी करा सकते हैं। मोबाइल ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भी eKYC की सुविधा उपलब्ध है।

अपनी किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  • ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर किस्त का स्टेटस दिखाई देगा।

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए तीन बराबर किस्तों में (2,000 रुपये प्रत्येक) उनके बैंक खातों में भेजी जाती है।

इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को खेती की जरूरतों और जीवनयापन के लिए आर्थिक मदद देना है। 20वीं किस्त अगस्त 2025 में जारी की गई थी, जिससे 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा मिला।

यह भी पढ़ें : Diwali 2025: दिवाली के त्योहार से सीखें ये वित्तीय सबक, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।