PM Kisan: फरवरी की इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 19वीं किश्त! आप भी करें अप्लाई, ये है तरीका

PM Kisan 19th Installment Date: करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं आने का इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजना है, जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है

अपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:18 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan 19th Installment Date: करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं आने का इंतजार कर रहे हैं।

PM Kisan 19th Installment Date: करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं आने का इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजना है, जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये तीन बराबर किश्तों में दिये जाते हैं। यह अमाउंट सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किये जाते हैं। 18वीं किश्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी, और अब सभी की नजरें 19वीं किश्त पर हैं।

फरवरी 2025 में 19वीं किश्त कब जारी होगी?

19वीं किश्त के फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है। हालांकि, सरकार ने अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद यही है कि 19वीं किश्त बजट 2025 के बाद ही जारी क जाएगी। केंद्र सरकार का बजट साल 2025 में 1 फरवरी को आएगा। ऐसे में उम्मीद है कि बजट के बाद ही किसानों के बैंक खाते में अगली किश्त आएगी।


किसान अपना लाभार्थी स्टेटस कैसे करें चेक?

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, तो नीचे दिये तरीके से करें चेक।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in पर विजिट करें।

‘Beneficiary Status’ सेक्शन पर क्लिक करें और होमपेज पर दिये ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर डालें।

जानकारी सबमिट करने के बाद आपके किश्त की स्थिति स्क्रीन पर देख सकते हैं।

पीएम किसान में कैसे करें अप्लाई?

नए किसान इस योजना में ऑनलाइन या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका।

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें।

आधार नंबर, राज्य, जिला, बैंक डिटेल्स और पर्सनल जानकारी डालें।

फॉर्म सबमिट करें और इसकी प्रिंट कॉपी रखें।

फॉर्म जमा करने के बाद स्थानीय अधिकारियों आपके आवेदन की जांच करेंगे और पास करने के बाद ही आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।

मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर लिंक करना आवश्यक है। ताकि, योजना से संबंधित जानकारी और ओटीपी-आधारित eKYC पूरी हो सके।

नजदीकी CSC पर जाएं या https://pmkisan.gov.in पर लॉगिन करें।

‘Update Mobile Number’ विकल्प चुनें।

आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर दर्ज करें।

वैरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कर दें।

5 Days Working in Bank: दिसंबर से 5 दिन खुलेंगे बैंक? ये होगा ब्रांच खुलने-बंद होने का नया

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 04, 2024 3:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।