Credit Cards

PM Kisan: दिवाली से पहले आएगा पीएम किसान का पैसा? 3 राज्यों के किसानों को मिल चुके हैं 2000 रुपये

PM Kisan: क्या किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये मिलेंगे? दरअसल, देश के तीन राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त पहले ही जारी कर दी गई है। ऐसे में बाकि राज्यों के किसान उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली से पहले किश्त मिल जाए

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: क्या किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये मिलेंगे?

PM Kisan: क्या किसानों को दिवाली से पहले पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये मिलेंगे? दरअसल, देश के तीन राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त पहले ही जारी कर दी गई है। ऐसे में बाकि राज्यों के किसान उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें दिवाली से पहले किश्त मिल जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना की 21वीं किश्त का इंतजार अब पूरे देश के किसान कर रहे हैं।

पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के किसानों को मिली एडवांस किश्त

सरकार ने इस बार पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 27 लाख किसानों को एडवांस में पेमेंट किया है। दरअसल, हाल में इन राज्यों में आई बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में केंद्र ने राहत के तौर पर पहले ही किश्त जारी कर दी। अब बाकी राज्यों के किसान जानना चाहते हैं कि उनके खातों में पैसा कब आएगा।


बाकी किसानों को कब मिलेगा लाभ?

सूत्रों के अनुसार पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त अक्टूबर 2025 के आखिरी सप्ताह में, यानी दिवाली से ठीक पहले जारी किया जा सकता है। हालांकि सरकार की ओर से अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इसलिए किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे समय रहते अपने डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन के स्टेटस को चेक कर लें।

किन किसानों को नहीं मिलेगी किश्त?

अगर किसी किसान की e-KYC अधूरी है, बैंक डिटेल्स गलत हैं या जमीन के डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं हुए हैं, तो उनके खाते में पैसा नहीं आएगा।

1. e-KYC

बिना e-KYC के कोई भी किश्त जारी नहीं होगी। आप इसे दो तरीकों से पूरी कर सकते है।

2. बैंक डिटेल्स सही करें

अगर आपका IFSC कोड गलत है, अकाउंट बंद है या आधार से लिंक नहीं है, तो किश्त अटक सकती है। इसलिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दोबारा जांच लें।

3. जमीन और फार्मर रजिस्ट्री अपडेट करें

सरकार अब केवल उन्हीं किसानों को लाभ देगी जिनके जमीन के डॉक्यूमेंट और रजिस्ट्रेशन अपडेट हैं। अब पीएम किसान पोर्टल के साथ-साथ राज्य की Farmer Registry में नाम दर्ज होना भी जरूरी है। यह काम आप CSC सेंटर या Farmer Registry App के जरिए कर सकते हैं। अगर आपने अपनी सभी डिटेल्स अपडेट कर ली हैं, तो संभावना है कि दिवाली से पहले ही आपके खाते में 2000 रुपये आ जाएं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।