Credit Cards

PM Kisan: 20 जून को आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किश्त! किसान तुरंत निपटाएं अपना ये काम

PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन 2,000 रुपये की बराबर किश्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजा जाता है

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: क्या 20 जून को आएगा पीएम किसान का पैसा।

PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन 2,000 रुपये की बराबर किश्तों में किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजा जाता है। अब तक सरकार 19 किश्तें जारी कर चुकी है। मोदी सरकार ने 19वीं किश्त फरवरी 2025 में जारी की थी। अब देश के करोड़ों किसानों को 20वीं किश्त आने का इंतजार है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो किसानों को 20वीं किश्त 20 जून 2025 तक आ सकती है। हालांकि, इस पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

कब आएगी 20वीं किश्त?

रिपोर्ट्स के मुताबिक 20वीं किश्त 20 जून 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। किसान आधिकारिक वेबसाइट या लोकल एग्रीकल्चर ऑफिस से जानकारी ले सकते हैं।


क्या है PM-Kisan योजना?

PM-Kisan एक केंद्रीय सरकार की 100% फंडिंग वाली योजना है। इसमें किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन किश्तों में मिलते हैं। ये है तीनों किश्त बैंक अकाउंट में आने की टाइमलाइन।

पहली किश्त: अप्रैल-जुलाई

दूसरी किश्त: अगस्त-नवंबर

तीसरी किश्त: दिसंबर-मार्च

किन्हें मिलता है पीएम किसान योजना का फायदा?

योजना का फायदा केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जो भारतीय नागरिक हों। खेती की जमीन के मालिक हों। बैंक खाते से आधार लिंक हो। साथ ही eKYC पूरा किया हो। वह किसान जो इनकम टैक्स भरते हैं, सरकारी या अर्धसरकारी नौकरी में हैं, वह इस सरकारी योजना के पात्र नहीं हैं।

20वीं किश्त पाने के लिए जरूर करा लें eKYC

1. eKYC कराना जरूरी

किसी भी किश्त को समय पर पाने के लिए eKYC पूरा होना अनिवार्य है।

ऑनलाइन eKYC कराने का तरीका।

वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

दाईं ओर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।

आधार नंबर, कैप्चा भरें और सर्च करें।

आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।

Get OTP पर क्लिक करें और OTP भरकर सबमिट करें।

2. आधार और बैंक खाता लिंक कराएं।

किसानों को यह तय करना होगा कि उनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो। ऐसा न होने पर पेमेंट में देरी हो सकती है या किश्त रिजेक्ट हो सकती है।

अपना PM-Kisan लाभार्थी स्टेटस ऐसे चेक करें

वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें।

Farmers Corner में जाएं।

Beneficiary Status पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।

जानकारी सबमिट करें और लिस्ट में देखें कि आपका नाम है या नहीं।

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, तो अभी से eKYC पूरा करें और आधार लिंकिंग को वैरिफाई कर लें। इससे आप समय पर पेमेंट पा सकेंगे और आपकी किश्त नहीं रूकेगी।

प्लेन क्रैश में यात्री की मौत होने पर क्या इंश्योरेंस कंपनी से पैसा मिलता है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।