आज 10 अक्टूबर को करवाचौथ पर सोना और महंगा हो गया है। लगातार 5वें दिन कीमत में उछाल देखा जा रहा है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 124310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरे शहरों में भी कीमतों में इजाफा है। फेस्टिव सीजन के चलते देश में सोने की डिमांड बढ़ रही है। धनतेरस और दिवाली पर भाव में जबरदस्त उछाल की उम्मीद है। ग्लोबल फैक्टर्स की बात करें तो अमेरिकी सरकार के शटडाउन और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदें सोने को बूस्ट दे रहे हैं।
साथ ही कमजोर डॉलर, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की ओर से बड़े पैमाने पर सोने की खरीद ने भी कीमतों में बढ़ोतरी में योगदान दिया है। आइए जानते हैं 10 बड़े शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट...
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 124310 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 113960 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 113810 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 124160 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव
इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 124310 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 113960 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
भोपाल और अहमदाबाद में भाव
अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 113860 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 124210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 113810 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 124160 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
सोने की तरह ही दूसरे कीमती मेटल चांदी में भी तेजी है। 10 अक्टूबर को कीमत बढ़कर 1,67,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। सितंबर में कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में चांदी ने सोने को पीछे छोड़ दिया। बीते महीने चांदी का भाव 19.4 प्रतिशत बढ़ा, जबकि इस दौरान सोने की कीमत में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।