PM Kisan: पीएम किसान की 21वीं किश्त से पहले, सरकार ने बदले नियम, जानियें किसानों पर क्या पड़ेगा असर

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। केंद्र सरकार ने योजना के नियमों में बदलाव किया है, जिसका सीधा असर किसानों को मिलने वाली अगली किश्त पर पड़ेगा

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 5:31 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है।

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। केंद्र सरकार ने योजना के नियमों में बदलाव किया है, जिसका सीधा असर किसानों को मिलने वाली अगली किश्त पर पड़ेगा।

किसानों को मिलेगा फायदा

सरकार ने नया प्रावधान जोड़ा है, जिसके तहत अब उन सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों को भी योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास जमीन से जुड़े जरूरी कागजात नहीं हैं। ऐसे मामलों में राज्य सरकार को यह प्रमाणित करना होगा कि किसान वास्तव में खेती करता है। इस वैरिफिकेशन के बाद संबंधित किसान भी योजना की अगली किश्त पाने के पात्र हो जाएंगे।


दिवाली तक आ सकती है 21वीं किश्त

देशभर के किसान इस समय 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने संकेत दिए हैं कि दिवाली तक किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यानी त्योहार से पहले किसानों को खुशखबरी मिलने की पूरी संभावना है।

पहले किन्हें मिलेगा पैसा?

अब तक योजना की सभी 20 किस्तें एक साथ पूरे देश में जारी हुई थीं। लेकिन इस बार नियम थोड़ा बदला है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि बाढ़ प्रभावित राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त पहले मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में इशारा किया था कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों को किश्त का फायदा सबसे पहले मिल सकता है।

KYC कराना होगा अनिवार्य

इस बीच किसानों को एक और अहम बात याद रखनी होगी। बिना ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी किए योजना का पैसा बैंक अकाउंट में नहीं आएगी। इसके लिए किसानों को pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। होमपेज पर 'e-KYC' विकल्प चुनकर आधार और मोबाइल नंबर डालते ही प्रोसेस पूरा किया जा सकता है।

दुर्गा पूजा से पहले कोल इंडिया कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 1.03 लाख रुपये बोनस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।