PM Kisan: देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 21वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की ओर से मिलने वाली यह किश्त नवंबर के दूसरे हफ्ते में किसानों के बैंक खातों में आने की उम्मीद है। इस योजना के तहत किसानों को सालभर में 6,000 रुपये दिये जाते हैं। ये तीन किश्तों में 2,000-2,000 रुपये के तौर प सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं
पीएम किसान योजना की शुरुआत छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी। अब तक सरकार 20 किस्तें जारी कर चुकी है। पिछली यानी 20वीं किश्त अगस्त 2024 में जारी की गई थी, जिससे देशभर के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ था। अब नवंबर शुरू हो चुका है, और किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही अगली किश्त भी उनके खाते में पहुंच जाएगी।
सरकार आमतौर पर हर चार महीने में एक बार यह अमाउंट भेजती है। इस हिसाब से अगली किश्त नवंबर में आनी तय है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कृषि मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पहले या दूसरे सप्ताह में पेमेंट शुरू हो सकती है।
ऐसे करें पेमेंट का स्टेटस चेक
किसानों को अब अपनी किश्त का हाल जानने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन स्टेटस चेक किया जा सकता है।
वेबसाइट खोलने के बाद Know Your Status विकल्प पर क्लिक करें।
वहां रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। अगर नंबर याद नहीं है, तो Know Your Registration Number लिंक से उसे पता किया जा सकता है।
इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Get Data पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपकी किश्त का स्टेटस और आपका नाम दिख जाएगा। अगर कुछ सुधारना होगा तो उसकी जानकारी भी मिल जाएगी।