PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए सरकार की ओर से अहम नोटिफिकेशन जारी किया गया है। देशभर के करोड़ों किसान लंबे समय से 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। यह किश्त किसानों के बैंक खाते में तीन समान किश्तों में भेजी जाती है, यानी हर किश्त 2,000 रुपये की होती है।
नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है?
केंद्र सरकार ने पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि कुछ गड़बड़ मामलों की पहचान हुई है जिसमें ऐसे किसान जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है या मालिकाना हक लिया है। ऐसे परिवार जहां एक से अधिक सदस्य योजना का फायदा ले रहे हैं। उदाहरण के लिए पति-पत्नी दोनों या फिर माता-पिता और उनके 18 साल से ऊपर के बेटे-बेटियां एक साथ किश्त का पैसा ले रहे हों। यानी, एक ही जमीन पर कई दावेदार लोग फायदा उठा रहे हैं।
ऐसे मामलों में फिलहाल किश्त रोक दी गई है। किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी पात्रता की जांच करें। इसके लिए Know Your Status यानी केवाईसी की सर्विस मिल रही है। इसे पीएम किसान वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्रा चैटबॉट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
किश्त क्यों रोकी जा रही है?
सरकार का कहना है कि ऐसे मामलों की फिजिकल वैरिफिकेशन की जाएगी। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक उन किसानों के खातों में अगली किश्त नहीं भेजी जाएगी। इसका मकसद यह तय करना है कि योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिले जो इसके लिए पूरी तरह पात्र हैं।
अब तक कितनी किश्तें जारी हुईं?
सरकार अब तक 20 किश्तें जारी कर चुकी है। अभी हाल में ही 20वीं किश्त सबसे हाल में 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी।
कब आ सकती है 21वीं किश्त?
अगली किश्त को लेकर किसानों उम्मीद कर रहे है कि उन्हें दिवाली से पहले मिल जाए। लेकिन अगर पिछले सालों का ट्रैक देखें तो किश्त दिसंबर 2025 में आ सकती है। सरकार हर 4 महीने में किश्त जारी करती है।