PM Kisan: जून के अंत में आएगी पीएम किसान की 20वीं किश्त, जानें क्यों हो रही है देरी

PM Kisan: केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त जारी कर सकती है। यह किश्त जून के अंत तक किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 8:41 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त जारी कर सकती है।

PM Kisan: केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किश्त जारी कर सकती है। यह किश्त जून के अंत तक किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये का अमाउंट सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। साल भर में किसानों को कुल 6,000 रुपये तीन किश्तों में मिलते हैं।

इन किसानों को नहीं मिल सकती किश्त

हालांकि, कई किसानों को इस बार की किश्त नहीं मिल सकती क्योंकि उन्होंने जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) नहीं करवाई है, उनका नाम लाभार्थियों की सूची से हटाया जा सकता है।


ये बातें भी ध्यान रखें

आधार कार्ड और बैंक खाता आपस में लिंक होना चाहिए। खाता संख्या, IFSC कोड या बैंक खाता बंद होने की वजह से भी पेमेंट फेल हो सकता है। जिन किसानों के भूमि रिकॉर्ड अधूरे या अप्रमाणित हैं, उन्हें भी पेमेंट में देरी या अस्वीकृति का सामना करना पड़ सकता है।

कहां चेक करें स्टेटस?

कृषि मंत्रालय ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे PM-KISAN पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन स्थिति और पेमेंट की स्थिति चेक करें। समस्या होने पर किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें।

पिछली किश्त की जानकारी

PM-KISAN योजना की 19वीं किश्त फरवरी 2025 में बिहार के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जारी की गई थी। अब 9 करोड़ से अधिक किसान 20वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और चाहते हैं कि अगली 2,000 रुपये की किश्त समय पर मिले, तो जल्दी से जल्दी अपनी e-KYC पूरी करें और बैंक व भूमि रिकॉर्ड का वैरिफिकेशन करा लें।

रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा 250 का शगुन, जुलाई में किश्त से अलग मिलेगा ये पैसा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 17, 2025 8:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।