PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो पांच दिनों में अपना ये काम जरूर निपटा लें। अगर आपने अभी तक फॉर्मर रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो इस काम को जल्दी निपटा लें। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है। यदि आप इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं, तो लाभार्थी किसानों को सालाना 6,000 रुपये नहीं मिलेंगे।
ऑनलाइन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आप फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पोर्टल के माध्यम से upfr.agristack.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मोबाइल एप Farmer Registry UP एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जन सुविधा केंद्र के जरिये एक तय चार्ज देकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
फॉर्मर रजिस्ट्री में क्या-क्या होगी जानकारी?
किसान और उसके पिता का नाम।
किसान के स्वामित्व वाली सभी गाटा संख्या।
यदि अकाउंट शेयर है तो उसमें किसान का हिस्सा होगा।
आधार कार्ड और ई-केवाईसी से जुड़ी जानकारी शामिल होगी।
6 हजार रुपये की मदद कैसे मिलती है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता मिलती है। यह अमाउंट 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते हं। अब तक पीएम किसान योजना के तहत 18 किश्तें दी जा चुकी है।
ई-केवाईसी और भू-वैरिफिकेशन है जरूरी
अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी और भू-वैरिफिकेशन नहीं कराया है, तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। यह प्रोसेस अनिवार्य है। इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन के समय गलत जानकारी दी थी, उन्हें अगली किश्त का फायदा नहीं मिलेगा। अगर आप इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं, तो 31 दिसंबर 2024 से पहले फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी करें। यह योजना देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का एक बड़ा कदम है।
किसे नहीं मिलेगा योजना का फायदा?
सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी
यदि पति या पत्नी में से कोई सरकारी नौकरी में हो