PM Kisan: पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को 6,000 रुपये सालाना देती है। ये पैसा तीन किश्तों में किसानों को दिया जाता है। अब जो किसान इस योजना का फायदा अवैध तरीके से उठा रहे हैं, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। सरकारी निर्देशों के मुताबिक ऐसे किसानों के पास से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा रिकवर किया जा रहा है, जो पात्र किसान नहीं है।
पीएम किसान योजना ने की है मदद
पीएम किसान योजना ने किसानों की मदद की है। उन्हें हर चार महीने में 2,000 रुपये की किश्त मिलती है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना काफी किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। अब अवैध तरीके से पीएम किसान का पैसा लेना ऐसे किसानों के लिए मुसीबत साबित होने वाली है। बिंद के 202 किसानों को पीएम किसान का पैसा लौटाने के लिए कहा है।
किसानों को कहा- लौटाएं पैसा
जो किसान पीएम योजना का फायदा उठाने के लायक नहीं थे, फिर भी वह इसका फायदा उठा रहे हैं, तो उन्हें अपना पैसा वापिस करना होगा। अगर ये लोग ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिन्द के 55, ताजनीपुर 68, कथराही 20, जहाना 11, उत्तरथु 14, जमसारी 18, लोदीपुर 16 किसानों को नोटिस भेजा गया है। ये कुल 202 किसान हैं जिन्हें पैसा वापिस लौटाना होगा।
केंद्र सरकार हर साल देती है 6000 रुपये
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर मे तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं।