PM Kisan: आखिर क्यों हो रही है पीएम किसान की 20वीं किश्त मिलने में देरी? जानिये कारण
Pm kisan 20th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के करीब 9.8 करोड़ किसानों 20वीं किश्त के लेट होने से भी परेशान है। अगर पिछले साल का रिकॉर्ड देखें तो किसानों को जून में किश्त मिली है
Pm kisan 20th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Pm kisan 20th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के करीब 9.8 करोड़ किसानों 20वीं किश्त के लेट होने से भी परेशान है। अगर पिछले साल का रिकॉर्ड देखें तो किसानों को जून में किश्त मिली है। अब साल 2025 में जुलाई भी लगभग खत्म होने को है लेकिन सरकार ने अभी तक ये नहीं बताया कि पीएम किसान की अगली किश्त कब आएगी?
क्या है PM किसान योजना?
PM Kisan योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी, जब तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में इसकी घोषणा की थी। इसके तहत केंद्र सरकार छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, जो तीन किस्तों में यानी चार महीने में 2,000 रुपये दिये जाते हैं। सरकार किसानों को 2,000 रुपये का अमाउंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजती है। ये पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में आते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में से एक मानी जाती है। अब तक 19 किश्तें दी जा चुकी हैं।
19वीं किश्त: फरवरी 2025 में जारी हुई थी।
18वीं किश्त: अक्टूबर 2024 में दी गई थी।
17वीं किश्त: जून 2024 में मिली थी।
किसे मिलता है योजना का लाभ?
PM Kisan योजना का लाभ पाने के लिए व्यक्ति को ये योग्यताएं पूरी करनी होती हैं।
वह भारतीय नागरिक होना चाहिए।
उसके पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
वह छोटा या सीमांत किसान होना चाहिए।
उसने इनकम टैक्स न भरा हो।
वह 10,000 रुपये या उससे ज्यादा की पेंशन न पा रहा हो।
वह संस्थागत भूमिधारी (Institutional Landholder) न हो।
पीएम किसान की 20वीं किश्त पाने के लिए क्या जरूरी है?
ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें।
आधार को बैंक खाते से लिंक करें।
बैंक डिटेल्स को वैरिफाई करें।
भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी सुधारें।
बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करें।
मोबाइल नंबर अपडेट करें।
कैसे करें जमीन का पता अपडेट?
https://pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाएं।
'Farmers Corner' में 'State Transfer Request' पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।
कैप्चा कोड भरें, फिर OTP मंगाएं।
ओटीपी डालें और अपनी जमीन से संबंधित डॉक्यूमेंट जैसे खसरा, खतौनी आदि अपलोड करें।
सभी जानकारी को चेक कर फॉर्म सबमिट करें।
कैसे चेक करें अपना बेनिफिशियरी स्टेटस?
www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
Beneficiary Status टैब खोलें।
आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें।
Get Data पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर अपने स्टेटस और किश्त की जानकारी देखें।
योजना का लाभ उठाने के लिए होनी चाहिए eKYC
योजना का लाभ पाने के लिए किसानों का eKYC पूरा होना, बैंक खाता आधार से लिंक होना और जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट सही होने जरूरी हैं।
e-KYC कैसे करें चेक?
PM-Kisan पोर्टल पर जाकर Know Your Status से आधार लिंकिंग की स्थिति चेक करें।
कैसे देखें कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है?
वेबसाइट पर जाएं। https।//pmkisan.gov.in
होमपेज पर भारत का नक्शा दिखेगा।
उसमें पीले रंग की Dashboard टैब पर क्लिक करें।
Village Dashboard में जानकारी भरें।
राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत चुनें।
Get Report पर क्लिक करें।
लिस्ट में अपना नाम कैसे करें चेक?
अगर आप योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो समय रहते सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और eKYC अपडेट कर लें। किश्त का पैसा उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी सारी जानकारियां सही और अपडेटेड होंगी।
eKYC है अनिवार्य
सरकार ने साफ किया है कि PM Kisan के लाभ के लिए e-KYC अनिवार्य है। किसान OTP आधारित eKYC pmkisan.gov.in वेबसाइट पर या फिर निकटतम CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक eKYC करवा सकते हैं।
कैसे करें नए किसान रजिस्ट्रेशन?
वेबसाइट पर जाएं https://pmkisan.gov.in
New Farmer Registration पर क्लिक करें।
आधार नंबर और कैप्चा डालें।
फॉर्म भरें और सबमिट करें। वैरिफिकेशन के बाद आपका नाम भी पीएम किसान की लाभार्थी लिस्ट में जुड़ जाएगा।