PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर पैनल के लिए सिर्फ 6% के ब्याज पर मिलेगा लोन, जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ 6% ब्याज दर पर ₹2 लाख तक का लोन दे रही है। जानिए इस योजना के फायदे, सब्सिडी और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) ने उन लोगों की काफी दिलचस्पी बढ़ाई है, जो अपने घरों को स्वच्छ और सस्ती सौर ऊर्जा से चलाना चाहते हैं। इस योजना के तहत सरकार छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को 6% की कम ब्याज दर पर ₹2 लाख तक का लोन देती है। अगर किसी को ₹6 लाख तक का लोन चाहिए, तो उस पर वही ब्याज दर लागू होगी जो आम तौर पर होम लोन पर मिलती है।
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 तक पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) ने इस योजना के तहत 5.79 लाख से ज्यादा आवेदन मंजूर किए हैं, जिनकी कुल रकम ₹10,907 करोड़ है।
पीएम सूर्य घर योजना क्या है?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGMBY) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है। इसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर आम लोगों को हर महीने मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य है। इस योजना में पात्र परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी।
सरकार सोलर पैनल लगाने के लिए 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है, ताकि बिजली बिल का बोझ कम हो और हर घर ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बन सके। इसके साथ ही लोग अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर आमदनी भी कमा सकते हैं।
₹2 लाख से ज्यादा लोन पर ब्याज
₹2 लाख तक के लोन पर 6% की ब्याज दर लागू होती है। वहीं ₹2 लाख से ₹6 लाख तक के लोन के लिए ब्याज दर दो तरह से तय होती है। अगर आपने होम लोन लिया है, तो वही ब्याज दर रहेगी, जो आपके मौजूदा होम लोन पर है। बिना होम लोन वाले ग्राहकों को होम लोन ब्याज दर से 1% (100 बेसिस पॉइंट) ज्यादा देना होगा।
पीएम सूर्य घर योजना के मुख्य फायदे
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का सबसे बड़ा फायदा सब्सिडी है। आपको 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर ₹30,000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा 3 किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता पर ₹18,000 प्रति किलोवाट की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है। वहीं, बड़ी क्षमता वाले सिस्टम यानी 3 किलोवाट से अधिक के सोलर सिस्टम पर कुल ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा कुछ
गिरवी की जरूरत नहीं: ₹2 लाख तक के लोन पर कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
लंबी चुकौती अवधि: बिजली बचत को ध्यान में रखते हुए 10 साल तक का रीपेमेंट पीरियड मिलता है।
6 महीने की राहत: लोन मिलने के बाद 6 महीने तक किस्त चुकाने की जरूरत नहीं होती।
प्रीपेमेंट चार्ज नहीं: अगर आप लोन पहले चुका देते हैं, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता।
आसान प्रोसेस: लोन आवेदन के लिए पूरा प्रोसेस डिजिटल और सेल्फ-डिक्लेरेशन पर आधारित है।
लोन के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आपको पीएम सूर्य घर पोर्टल (https://pmsuryaghar.gov.in/) पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद अपना आवेदन पूरा करें और फिर ‘Apply for Loan’ पर क्लिक करें। इसके जरिए आगे की प्रक्रिया जनसमर्थ (JanSamarth) पोर्टल पर पूरी की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: 'Consumer' पेज पर 'Apply Now' या 'Consumer Login' पर जाएं।
स्टेप 3: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें, फिर 'Verify' पर क्लिक करें।
स्टेप 4: मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें और 'Login' पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अपना नाम, ईमेल, पता, राज्य, जिला और पिन कोड जैसी जानकारी भरें और 'Save' करें।
सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए आवेदन
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आप 'Apply for Solar Rooftop' पर क्लिक करके या 'Vendor Selection' के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं। आप राज्य, जिला और बिजली वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company/Utility) चुनकर भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद अपना कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करें और 'Fetch Details' पर क्लिक करें। जब आपकी कंज्यूमर डिटेल लोड हो जाएं, तो 'Next' पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और सबमिट कर दें।