Get App

PMS फंडों ने एक साल में दिया 70% रिटर्न, क्या आप इनवेस्ट करना चाहेंगे?

बीते एक साल में Portfolio Management Service (PMS) में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। पिछले साल अक्टूबर से इस साल अक्टूबर के बीच पीएमएस का एसेट अंडर मैनेजमेंट 20 फीसदी बढ़कर 36.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसके मुकाबले म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 67.25 लाख करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 1:38 PM
PMS फंडों ने एक साल में दिया 70% रिटर्न, क्या आप इनवेस्ट करना चाहेंगे?
Blended Rangoli सबसे बड़ा पीएमएस फंड है। इस फंड का एयूएम 15,833 करोड़ रुपये है।

इस साल (2024) इंडियन स्टॉक मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। यह तब है जब स्टॉक मार्केट्स में काफी ज्यादा उतारचढ़ाव रहा। इस उतारचढ़ाव के बीच भी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (पीएमएस) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। कुछ पीएमएस फंडों का रिटर्न इस साल 70 फीसदी तक रहा है। पीएमएस क्या है, इसमें कौन निवेश कर सकता है, इसमें न्यूनतम कितना निवेश करना होगा? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

PMS में न्यूनतम कितना निवेश करना होगा?

पीएमएस (PMS) एक इनवेस्टमेंट सर्विस है। इसमें हर इनवेस्टर के हिसाब से उसके पैसे को इनवेस्ट किया जाता है। फंड मैनेजर उसका इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो तैयार करता है। पीएमएस अमीर निवेशकों के लिए है, जो ज्यादा पैसा इनवेस्ट करते हैं। मार्केट की भाषा में ऐसे इनवेस्टर को हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UNHI) कहा जाता है। PMS में कम से कम 50 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

पीएमएस का एयूएम 5 साल में दोगुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें