इस साल (2024) इंडियन स्टॉक मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। यह तब है जब स्टॉक मार्केट्स में काफी ज्यादा उतारचढ़ाव रहा। इस उतारचढ़ाव के बीच भी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (पीएमएस) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। कुछ पीएमएस फंडों का रिटर्न इस साल 70 फीसदी तक रहा है। पीएमएस क्या है, इसमें कौन निवेश कर सकता है, इसमें न्यूनतम कितना निवेश करना होगा? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।