Post Office Saving Schemes: देश में सरकार कई सेविंग स्कीम चला रही है। ये सेविंग स्कीम देश के सभी वर्ग के लोगों, बच्चों, महिलाओं, गर्ल चाइल्ड, नौकरीपेशा, कारोबारियों और बुजुर्गों के लिए है। ये सरकारी योजनाएं आम लोगों को भविष्य की लिए बडा फंड, आज के लिए सेविंग और रिटायमेंट के बाद भी सम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देती है। सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट हर तीन महीने में रिवाइज किया जाता है। ये ब्याज दरें महंगाई दर को ध्यान में रखकर ही रिवाइज की जाती है। सरकार ने हाल में पोस्ट ऑफिस की 5 साल की RD पर ब्याज दरें रिवाइज की है। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम के बारे में।
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र महिला निवेशकों के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही सरकारी योजना है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना 27 जून 2023 से निवेश के लिए खुल चुका है। इसमें निवेश 2 साल के लिए किया जाएगा। ये योजना निवेश के लिए मार्च 2025 तक यानी दो साल के पीरियड के लिए खुली हुई है। इस योजना के तहत महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इसमें 7.5 प्रतिशत की तय ब्याज हर साल के लिए मिलता है। अकाउंट खोलने के 1 साल बाद 40 फीसदी पैसा निकाला जा सकता है। यदि आप 2 साल के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। ये एफडी की तरह ही काम करता है।
किसान विकास पत्र में निवेश की गई रकम पर सालाना 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में एक हजार रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। आप ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी निवेश कर सकते हैं। साथ ही नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है। सरकार इसके निवेश पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रही है। किसान विकास पत्र में निवेश किया गया पैसा 115 महीने में दोगुना हो जाएगा। किसान विकास पत्र योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का खाता खोला जा सकता है।
5 साल के लिए गारंटीड रिटर्न चाहने वालों के लिए पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट एक सुरक्षित विकल्प है। आप हर महीने न्यूनतम 100 रुपये या 10 रुपये के मल्टीपल में कोई भी पैसा इस योजना में निवेश कर सकते हैं। 1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 5 साल की पोस्ट ऑफिस आरडी पर अब 6.5 फीसदी की जगह 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।
पीपीएफ अकाउंट (PPF Account)
आप किसी डाकघर या बैंक शाखा में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाता खोल सकते हैं। यह खाता सिर्फ 500 रुपये में खोला जा सकता है। पीपीएफ में सालाना 1.50 लाख रुपये तक पैसा जमा कर सकते हैं। इस खाते की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है। मैच्योरिटी के बाद आप इसे 5-5 साल तक आगे बढ़ा सकते हैं। पीपीएफ स्कीम पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। यदि आप पीपीएफ खाते में हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं और इसे 15 साल तक बनाए रखते हैं। तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा, जबकि ब्याज आय 18.18 लाख रुपये मिलेंगे। ये कैलकुलेशन 15 साल के लिए 7.1 प्रतिशत सालाना की दर से मिले। यदि ब्याज दर बदलती है तो मैच्योरिटी पर पैसा बदल सकता है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स व्यवस्था लागू करने के साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा ऐलान किया था। इसके तहत सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेश की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई। इस बदलाव से सीनियर सिटीजन को निवेश पर पहले से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। अभी इस पर ब्याज 8.2 फीसदी मिल रहा है। वित्त मंत्री की ओर से निवेश की लिमिट 30 लाख रुपये करने और ब्याज दर 8.2 फीसदी करने पर पांच साल की मैच्योरिटी पर 12.30 लाख रुपये ब्याज के साथ कुल 42.30 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें महीने के आधार पर 20500 रुपये मिलेंगे। अब सीनियर सिटीजन को 20,500 रुपये मिलेंगे, जो पहले 9,500 रुपये मिलते थे। सरकार की इस योजना में सीनियर सिटीजन को हर महीने ब्याज के रूप में पैसा मिलता है।
इस योजना में न्यूनतम 500 रुपये जमा करना आवश्यक है और अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है। कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से या किसी वयस्क व्यक्ति के साथ संयुक्त रूप से अपने नाम पर खाता खोल सकता है। खाता किसी नाबालिग की ओर से खोला जा सकता है। सरकार इस योजना पर 4 प्रतिशत का ब्याज दे रही है।
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत आठ साल पहले साल 2015 में की गई थी। ये स्कीम 21 साल की है। लेकिन बेटी के माता-पिता को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है। 6 साल तक अकाउंट बिना पैसा जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है। इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस पर 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ये योजना बेटियों के लिए सरकार चला रह है।