Credit Cards

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर बैंक FD से मिल रहा है ज्यादा ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक एफडी एक जैसे निवेश प्रोडक्ट हैं। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे पर सरकार गारंटी देती है और इसमें रिटर्न की गारंटी होती है। 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) पर ब्याज दर पांच साल के पीरियड के लिए 7.5% है

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 6:00 AM
Story continues below Advertisement
POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक एफडी एक जैसे निवेश प्रोडक्ट

POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक एफडी एक जैसे निवेश प्रोडक्ट हैं। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे पर सरकार गारंटी देती है और इसमें रिटर्न की गारंटी होती है। 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) पर ब्याज दर पांच साल के पीरियड के लिए 7.5% है। POTD योजना के तहत कई बैंकों के उलट सीनियर सिटीजन को नियमित नागरिकों की तुलना में कोई ज्यादात ब्यादा दर नहीं दी जाती है। ब्याज का पेमेंट सालाना किया जाता है लेकिन कैलकुलेशन तिमाही की जाती है। पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ तय एप्लिकेशन देकर इन जमाओं को समय से पहले बंद किया जा सकता है।

POTD में पैसा निकालना है आसान

यदि पांच साल के लिए जमा पैसा चार साल के बाद समय से पहले निकाला जाता है, तो पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की दर से ब्याज का पेमेंट किया जाएगा।


बैंक एफडी जमा

बैंक एफडी जमा में 5 लाख रुपये तक के पैसे की गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DGIC) देता है। न्यूनतम निवेश बैंकों के अनुसार अलग-अलग होता है। बैंक के हिसाब से ब्याज दर भी अलग-अलग होती है

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे बैंक पांच साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहे हैं। इंडसइंड बैंक पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर देता है। एसबीआई पांच साल में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।

 

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक FD  जनरल पब्लिक (इंटरेस्ट रेट)  सीनियर सिटीजन (इंटरेस्ट रेट)

 पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट

7.50%

7.50%

SBI

7%

7.50%

HDFC Bank

7%

7.50%

ICICI Bank

7%

7.50%

केनरा बैंक

6.70%

7.20%

IDFC फर्स्ट

7%

7.50%

PNB बैंक

6.50%

7.30%

बैंक ऑफ बड़ौदा

6.50%

7.15%

बैंक ऑफ इंडिया

6.50%

7%

इंडियन बैंक

6.25%

6.75%

IDBI बैंक

6.50%

7%

 

Budget 2024 Date: आखिर क्यों शाम 5 बजे की जगह सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाने लगा?

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।