POTD vs Bank FD: पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और बैंक एफडी एक जैसे निवेश प्रोडक्ट हैं। पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे पर सरकार गारंटी देती है और इसमें रिटर्न की गारंटी होती है। 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) पर ब्याज दर पांच साल के पीरियड के लिए 7.5% है। POTD योजना के तहत कई बैंकों के उलट सीनियर सिटीजन को नियमित नागरिकों की तुलना में कोई ज्यादात ब्यादा दर नहीं दी जाती है। ब्याज का पेमेंट सालाना किया जाता है लेकिन कैलकुलेशन तिमाही की जाती है। पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ तय एप्लिकेशन देकर इन जमाओं को समय से पहले बंद किया जा सकता है।
POTD में पैसा निकालना है आसान
यदि पांच साल के लिए जमा पैसा चार साल के बाद समय से पहले निकाला जाता है, तो पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की दर से ब्याज का पेमेंट किया जाएगा।
बैंक एफडी जमा में 5 लाख रुपये तक के पैसे की गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DGIC) देता है। न्यूनतम निवेश बैंकों के अनुसार अलग-अलग होता है। बैंक के हिसाब से ब्याज दर भी अलग-अलग होती है
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे बैंक पांच साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहे हैं। इंडसइंड बैंक पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर देता है। एसबीआई पांच साल में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।