Get App

Powerball लॉटरी 8129 करोड़ रुपये तक पहुंची, अभी तक नहीं मिला कोई बड़ा विजेता

शनिवार को भी 6 नंबर निकाले गए थे इस दौरान निकाले गए विजेता नंबर 12, 13, 33, 50, 52 और लाल पॉवरबॉल 23 थे हालांकि किसी के भी ये नंबर मैच नहीं हुए, ऐसे में बड़ा विजेता नहीं मिल सका

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2024 पर 11:09 PM
Powerball लॉटरी 8129 करोड़ रुपये तक पहुंची, अभी तक नहीं मिला कोई बड़ा विजेता
पावरबॉल जैकपॉट अब लगभग 975 मिलियन तक पहुंच गया है।

Powerball Jackpot: लॉटरी में रुचि रखने वाले लोगों को जानकर हैरानी होगी कि पावरबॉल जैकपॉट अब लगभग 975 मिलियन डॉलर (करीब 81,29,87,66,250 रुपये) तक पहुंच गया है। दरअसल, शनिवार (30 मार्च) रात को निकाले गए छह नंबरों से कोई भी मैच नहीं हुआ और किसी की भी बड़ी लॉटरी नहीं लगी, जिसके बाद पावरबॉल जैकपॉट की अनुमानित राशि बढ़ गई। यह लगभग तीन महीने तक बिना किसी बड़े विजेता के जारी है। नए साल के बाद से ही इस लॉटरी के लिए कोई बड़ा विजेता नहीं मिला है। इसके बाद इस लॉटरी की राशि भी बढ़ती ही जा रही है।

ये थे नंबर

शनिवार को भी 6 नंबर निकाले गए थे। इस दौरान निकाले गए विजेता नंबर 12, 13, 33, 50, 52 और लाल पॉवरबॉल 23 थे। हालांकि किसी के भी ये नंबर मैच नहीं हुए, ऐसे में बड़ा विजेता नहीं मिल सका। वहीं नए साल के दिन के बाद से किसी ने भी पॉवरबॉल का टॉप प्राइज नहीं जीता है, जब मिशिगन में एक टिकट 842.4 मिलियन डॉलर तक जा पहुंचा, जिससे जैकपॉट विजेता के बिना लगातार ड्रॉइंग की संख्या 38 हो गई। यह जीत रहित स्ट्रीक लगातार 41 ड्रॉइंग के रिकॉर्ड के करीब है, जो साल 2021 और 2022 में दो बार सेट किया गया है।

लगते हैं कई टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें