Powerball Jackpot: लॉटरी में रुचि रखने वाले लोगों को जानकर हैरानी होगी कि पावरबॉल जैकपॉट अब लगभग 975 मिलियन डॉलर (करीब 81,29,87,66,250 रुपये) तक पहुंच गया है। दरअसल, शनिवार (30 मार्च) रात को निकाले गए छह नंबरों से कोई भी मैच नहीं हुआ और किसी की भी बड़ी लॉटरी नहीं लगी, जिसके बाद पावरबॉल जैकपॉट की अनुमानित राशि बढ़ गई। यह लगभग तीन महीने तक बिना किसी बड़े विजेता के जारी है। नए साल के बाद से ही इस लॉटरी के लिए कोई बड़ा विजेता नहीं मिला है। इसके बाद इस लॉटरी की राशि भी बढ़ती ही जा रही है।
