अगर आप अपने PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) में जमा किए गए पैसों से ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं, एक बात जरूर ध्यान रखिए। वैसे तो निवेश करते हुए लोग छोटी छोटी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। लेकिन आज हम जो टिप्स बता रहे हैं वो आसान और छोटा है लेकिन इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको पीपीएफ अकाउंट पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। एक दिलचस्प बात ये है कि आपको ब्याज ज्यादा या कम मिलना सिर्फ निवेश की रकम पर ही नहीं बल्कि इनवेस्टमेंट की टाइमिंग पर भी निर्भर करता है।
PPF पर ब्याज कैसे कैलकुलेट होता है?
PPF का ब्याज हर महीने 5 तारीख से महीने के आखिरी दिन के बीच आपके अकाउंट में मौजूद सबसे कम रकम पर निकाला जाता है। अगर आपने पैसा 5 तारीख के बाद डाला, तो उस महीने जमा पैसे पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। ब्याज अगले महीने से ही जुड़ना शुरू होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपने 6 जुलाई को ₹1.5 लाख जमा किया, तो आपको जुलाई का ब्याज नहीं मिलेगा, जब कि वही रकम 4 जुलाई तक डालने पर पूरे महीने का ब्याज मिल जाता।
क्यों है जुलाई सबसे अच्छा महीना?
अगर आप एक बार में पूरा सालाना लिमिट (₹1.5 लाख) डालना चाहते हैं, तो जुलाई तक जितनी जल्दी हो, 5 तारीख से पहले जमा कर दें। इससे आपको फाइनेंशियल ईयर के बाकी 8 महीनों का ब्याज मिलेगा। अगर आपने 20 जुलाई को पैसे जमा किए, तो आपको इस महीने का ब्याज नहीं मिलेगा, और ब्याज अगस्त से गिना जाएगा। यानी जितनी देरी, उतना ब्याज कम।
PPF में कब जमा करें मंथली और सालाना रकम?
आप PPF में सिंगल या मासिक किस्त में निवेश कर सकते हैं। अगर आप हर महीने पैसा डालना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि हर महीने की 5 तारीख से पहले पैसे जमा हों। आप चाहें तो अपने बैंक से ऑटोमेटिक ट्रांसफर (स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन) भी सेट कर सकते हैं, जिससे किसी भी महीने की देर या गलती से बचा जा सके। सबसे अच्छा तरीका यह है कि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में अप्रैल की 5 तारीख तक एकमुश्त पूरी राशि जमा करें ताकि पूरे साल का ब्याज मिले, लेकिन जुलाई में भी अगर 5 तारीख तक पैसा डाल दें तो बड़ा फायदा मिलेगा।
इस ट्रिक में आपको अतिरिक्त पैसा लगाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ तारीख का ध्यान रखना है। अगर फिलहाल आपने फाइनेंशियल ईयर के लिए निवेश नहीं किया, तो अपनी अगली किस्त या पूरी जमा हर महीने की 5 तारीख से पहले कर दें, ताकि ब्याज का पूरा लाभ उठा सकें और 15 साल के लॉक-इन में कंपाउंडिंग का फायदा भी ज्यादा मिले।