PPF: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) योजना की ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से 7.1% पर अटकी हुई है। सरकार ने तीन सालों में कई छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में रिवीजन किया है, लेकिन पीपीएफ पर ब्याज दर में कोई भी बदलाव नहीं किया है। सरकार ने अभी हाल में साफ किया है कि उनका पीपीएफ पर ब्याज बढ़ाने का अभी कोई प्लान नहीं है। इससे पहले भी औसत पीपीएफ ब्याज दर लगभग 8% रही है। भले ही पीपीएफ जमा पर अभी मिलने वाली ब्याज दर कम है, लेकिन इस पर मिलने वाले फायदे पहले की तरह बने हुए हैं। इस पर टैक्स छूट मिलती है और मैच्योरिटी पर मिलने वाला मूल और ब्याज दोनों टैक्स फ्री होते हैं। यही कारण है कि ये लंबे समय की योजना उन्हें निवेश के लिए आकर्षित करती है।
कहीं भी खोल सकते हैं अकाउंट PPF अकाउंट
PPF पर अभी 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में खोल सकते हैं। यह अकाउंट सिर्फ 500 रुपये से खोला जा सकता है। इसमें सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। हालांकि, मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
PPF में हर महीने 12,500 रुपये निवेश कर बन बन सकते हैं करोड़पति
अगर आप पीपीएफ खाते में हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं और इसे 15 साल तक निवेश करते हैं। तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा, जबकि 18.18 लाख रुपये ब्याज से आपकी इनकम होगी। यह कैलकुलेशन अगले 15 साल तक 7.1% सालाना ब्याज के आधार पर की गई है। ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी का पैसा बदल सकता है। पीपीएफ में ब्याज कंपाउंडिंग बेसिस पर मिलता है।
PPF करोड़पति बनने का तरीका
अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए 2 बार और बढ़ाना होगा। यानी, अब आपके निवेश का पीरियड 25 साल होगा। 25 सालों बाद आपको कुल 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस पीरियड में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा, जबकि ब्याज आय के रूप में आपको 65.58 लाख रुपये मिलेंगे। ध्यान रखें कि अगर आप पीपीएफ खाते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मैच्योरिटी से एक साल पहले अप्लाई कराना होगा। मैच्योरिटी के बाद अकाउंट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
पीपीएफ योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट ले सकते हैं। पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता है। सबसे जरूरी बात यह है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं को प्रमोट करती है। इसलिए इसमें निवेश करने पर पूरी तरह से सुरक्षित होता है।