PM आवास योजना में कैस कर सकते हैं अप्लाई, कम हो जाएगा होम लोन इंटरेस्ट रेट

Pradhan Mantri Awas Yojana: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। नई कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार 10 जून को पीएम मोदी के आवास पर हुई। बैठक में ये फैसला लिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे

अपडेटेड Jun 11, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे।

Pradhan Mantri Awas Yojana: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। नई कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार 10 जून को पीएम मोदी के आवास पर हुई। बैठक में ये फैसला लिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास विकास योजना (PMAY) एक सरकारी योजना है जिसे भारत सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था। इस योजना का मिशन उन गरीब लोगों के लिए घर बनाना है जिनके पास अपना घर नहीं है। सरकार की इस योजना से शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के लोगों को फायदा होता है।

सरकार ने गरीब परिवारों की मदद

पीएमएवाई के तहत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं। यदि आपने अभी तक पक्का घर नहीं बनाया है और उसके लिए पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तो आप PMAY के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आपको प्रधानमंत्री योजना योजना की पात्रता आवश्यकताओं और फायदों के बारे में पता होना चाहिए। PMAY दो तरह की होती है- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U)। यह योजना अस्थायी घरों में रहने वाले लोगों को पक्का घर पाने में मदद करती है। यह उन लोगों को फाइनेंशियल सहायता भी देता है जिनके पास जमीन है और वे घर बनाना चाहते हैं।


कम ब्याज पर मिलता है होम लोन

इस योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी भी देती है। सब्सिडी की पैसा घर के साइज और इनकम पर निर्भर करती है। इस योजना के तहत बैंक कम ब्याज दरों पर होम लोन भी उपलब्ध कराते हैं। पीएमएवाई योजना के तहत होम लोन रीपेमेंट पीरियड 20 साल का होता है।

पीएम आवास योजना के लिए एलिजिबिलिटी?

योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक भी भारतीय नागरिक होना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले परिवारों के लिए उपलब्ध है। यह सालाना आय के अनुसार भी अलग होता है। पीएमएवाई योजना के लिए प्राथमिक पात्रता आवश्यकता यह है कि अप्लाई करने से पहले व्यक्ति के पास कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। परिवार के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी भी नहीं होनी चाहिए। पीएमएवाई योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में एक डॉक्यूमेंट में एक पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम रेशो और प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट शामिल हैं।

पीएम आवास विकास योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?

आप पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आपको PMAY की आधिकारिक वेबसाइट-https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट-https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर पीएम आवास योजना पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपनी सभी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4: आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 5: रिव्यू करें और सबमिट कर दें।

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा सकते हैं।

8th Pay Commission आने से कितनी बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन! ये होगा नया सैलरी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 11, 2024 3:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।